Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज हमारे पास सिक्योरिटी है बैंक बैलेंस है बीमा ह

आज  हमारे पास सिक्योरिटी है
बैंक बैलेंस है  बीमा है... मरो तो भी खतरा नहीं
सब इंतज़ाम हमने  कर लिया है
नौकरी पक्की है.. छूटेगी तो पेंशन मिलेगी
सब पक्का  कर लिया है
पत्नी बिलकुल पक्की है  कसम खिला ली है
कि बस जन्म भर  हमको छोड़ेगी नहीं
सब पक्का  कर लिया है
इसमें खतरा  बिलकुल खत्म हो गया  जोखिम
बिलकुल. नहीं  है....
तो जिंदगी  बोरिंग हो गई  है.......
जिंदगी इतनी बोरिंग हो गई है  कि
खतरे की  खोज  चालू हो गई है. अगर गौर से देखो
तो  चाँद पर जाने  मे  एवरेस्ट पर चढ़ने मे
सब खतरे की खोज है

©Parasram Arora सिक्योरिटी...
...
आज  हमारे पास सिक्योरिटी है
बैंक बैलेंस है  बीमा है... मरो तो भी खतरा नहीं
सब इंतज़ाम हमने  कर लिया है
नौकरी पक्की है.. छूटेगी तो पेंशन मिलेगी
सब पक्का  कर लिया है
पत्नी बिलकुल पक्की है  कसम खिला ली है
कि बस जन्म भर  हमको छोड़ेगी नहीं
सब पक्का  कर लिया है
इसमें खतरा  बिलकुल खत्म हो गया  जोखिम
बिलकुल. नहीं  है....
तो जिंदगी  बोरिंग हो गई  है.......
जिंदगी इतनी बोरिंग हो गई है  कि
खतरे की  खोज  चालू हो गई है. अगर गौर से देखो
तो  चाँद पर जाने  मे  एवरेस्ट पर चढ़ने मे
सब खतरे की खोज है

©Parasram Arora सिक्योरिटी...
...