आसमां के टूटते तारे से दुआ मागा हैं हमने अपनी जिंदगानी तुम्हारे साथ मागा हैं इन सासो पर सिर्फ़ अधिकार तुम्हारा मागा हैं इन लबों पर सिर्फ़ नाम तुम्हारा मागा हैं इस दिल में सिर्फ़ प्यार तुम्हारा मागा है इन आंखो में सिर्फ़ ख़्वाब तुम्हारा मागा हैं ज़िंदगी के हर पल में हो साथ तुम्हारा ऐसा दुआ मागा हैं बस इस जन्म तक हो साथ तुम्हारा ऐसा इरादा नहीं हमारा हमने तो अपने हर जन्म में तुम्हारा साथ मागा हैं ©Baibhav Mishra #mountain #Nojoto #bbmquotes #my #Wo #Shayari #kavita