Nojoto: Largest Storytelling Platform
baibhavmishra6555
  • 111Stories
  • 837Followers
  • 2.0KLove
    7.7KViews

Baibhav Mishra

थोड़ा न समझ थोड़ा नादान हूँ मुझमे अभी है जिन्दा इंसानियत इसलिए तो में अभी इंसान हुँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

White वो कहते है न 
जब मुसाफ़िर राहों का हूं 
तो मंज़िल की परवाह क्या करना 
जब धूप झेल लिया 
तो अंधेरे से क्या डरना

©Baibhav Mishra #sad_quotes
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

White वो सिलसिले वो शौक नहीं रही 
वो शाम वो दोस्ती नहीं रही 
वो दौर वो सादगी नही रही 
वो बेपाकी नही रही 
वो निश्बत नही रही
वो दिल नही रहा
वो तबियत नही रही

©Baibhav Mishra #Sad_Status #bbmquotes 
#treanding #alone #Family #feelings #tum #me #nojotohindi #Nojoto   शेरो शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी

#Sad_Status #bbmquotes #treanding #alone #Family #feelings #tum #me #nojotohindi शेरो शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी

c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

White सुकून भरी राहों का मज़ा अपना होता हैं 
अकेले निकल जाने का मजा अपना होता हैं 
बेनामी जिन्दगी का मज़ा अपना होता हैं 
राहों के मुसाफ़िर होने का मज़ा अपना होता हैं 
अंधेरे से निकल रोशनी का मज़ा अपना होता है
हर पल में खुशी ढूढने का मजा अपना होता हैं 
छोड़ दुनियां दारी अपने में खो जाने का मजा 
अपना होता है
कहीं आसमा के नीचे तो कही पेड़ो की छाव में बैठने 
का मज़ा अपना होता हैं 
रातों को तारो में खो जाने का मजा अपना होता है
बेपरवा दुनिया से दूर चलो 
इस बेपरवाही का अपना मज़ा होता हैं

©Baibhav Mishra #love_shayari 
#bbmquotes 
#Trading 
#alone #alfaz 
#Nojoto #English 
#Shayar #Hindi
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

White तेरी बातों में खोया हूं 
तुम खोए रहने दो 
तेरे ख्वाबों में खोया हूं 
तुम खोए रहने दो 
बड़ी मुद्दत के बाद मिला है 
कोई अपना
 तुम हमे इस अपनेपन में 
खोए रहने दो

©Baibhav Mishra #love_qoutes
#bbmquotes
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

बिन तेरे सफ़र मेरा अधूरा हैं
पूरा हो कर भी तुझ बिन ये दिल अधूरा है 
महफ़िल में भी तेरे बिना अधूरे है 
अपनो के पास हो कर भी ना जाने क्यों 
बहुत अधूरे है 
तपड़ तेरे जुदाई का सीने में लिए फिरते है 
तेरे बिना अब तो अपनी सासे भी अधूरे है 
किस्से कहे ये हाल ए दिल ये सनम 
तेरे बिना हम खुद में कितने अधूरे है

©Baibhav Mishra
  #raindrops #alone
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

हम रहे ना रहे बाते तो हमारी होगी ही
हम साथ हो ना हो एहसास हमारी होगी ही
तुम अकेले मत समझना खुद को कभी 
तुम्हारे हर सफर में मेरी परछाई साथ तुम्हारे होंगी ही

©Baibhav Mishra
  #SunSet
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

नगरी नगरी फिरता रहा 
सफ़र में अकेले चलता रहा
रातों को बना कर साथी
यूंही अंजान रहो पर 
चलता रहा 
कुछ नए रिश्ते बने तो
 कुछ पुराने बिछड़ते गए
अपनो को छोड़ पीछे
हम जिमेदारियो लेकर 
चलते रहा 
कही टूटी हिम्मत हमारी तो
कही पाओ में छाले पड़ते रहे
ज़िमेदारीयो इस दौड़ में 
कही हारे तो कहीं जीत भी गए
ना रुके कही क़दम हमारे
ना साथ उम्मीदों की हमने छोड़े
जिमेदारियो का ताज ले कर सिर
पे
बेपरवा हर रास्ते पर हम चलते रहे

©Baibhav Mishra
  #NightRoad #bbmquotes #डॉलर #loV€fOR€v€R
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

अब अकेले खड़ा होना सीखा लिया हैं हमने
अब अधेरों में चलना सीख लिया हैं हमने
अपनी धुन में जीना सीख लिया है हमने
रात तारो में खोना सिख लिया है हमने
बे मतलब निकल जाना सीख लिया है हमने 
खुद से खुश रहना सीख लिया है हमने
मंजिल की परवाह बिना किए 
राहों पर चलना सीख लिया है हमने
लोगो की बातो को अनसुना करना सीख लिया है हमने
अब परवाह नहीं ज़माने की
ज़माने से अलग चलना सीख लिया है हमने

©Baibhav Mishra
  #boat
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

बेगाने शहर में एक सहारा तेरा हैं
इस दिल में उठी मोहब्बत की लहर को 
सिर्फ़ किनारा तेरा है 
यूंही हाथों को तेरे मेरा हाथ थामे रहे
मेरे हाथो को बस एक सहारा तेरा है 
रोज सुबह शाम होता रहे दीदार तेरा 
मेरी आखों को बस इंतजार तेरा है
थामे तेरा साथ बीत जाए ये जीवन
बस इस दिल को अरमान इतना है

©Baibhav Mishra #Couple #bbmquotes
c38fa7221b18ea99d480cc00ea24838c

Baibhav Mishra

आसमां के टूटते तारे से दुआ मागा हैं 
हमने अपनी जिंदगानी तुम्हारे साथ मागा हैं 
इन सासो पर सिर्फ़ अधिकार तुम्हारा मागा हैं 
इन लबों पर सिर्फ़ नाम तुम्हारा मागा हैं 
इस दिल में सिर्फ़ प्यार तुम्हारा मागा है
इन आंखो में सिर्फ़ ख़्वाब तुम्हारा मागा हैं 
ज़िंदगी के हर पल में हो साथ तुम्हारा ऐसा दुआ मागा हैं 
बस इस जन्म तक हो साथ तुम्हारा ऐसा इरादा नहीं हमारा 
हमने तो अपने हर जन्म में तुम्हारा साथ मागा हैं

©Baibhav Mishra #mountain #Nojoto 
#bbmquotes #my #Wo   #Shayari #kavita
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile