Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चाहतें देखकर लगता है बिछड़ेगी नहीं, बातों स

White चाहतें देखकर लगता है बिछड़ेगी नहीं, 
बातों से लगा की कोई ताल्लुक नहीं। 

वो पास में कई सवालों के dout रखती है 
मैं उसके सवालों से सुलझा ही नहीं। 

डर है उसे की मुझे कहीं खो न दे, 
मै उसका हूँ, वो मेरी है , ये कभी जताया नहीं। 

दोनों एक दूसरे को देखने के बहाने देते कोई न कोई , 
और बात करने के लिए कोई मशला ही नहीं। 

मैं अपने शब्दों का खुद आईना हूँ, 
तुझे छोटा कहुं और खुद को बडा,ये होता नहीं।

कैद मे मै तेरी अपनी उम्र गुजार दूँ, 
क्या करू मेरे पास ऐसी जंजीर नहीं।

©Rohit Kahar #love_shayari #love #चाहतें_से_लगता_है_बिछड़ेगी_नहीं. Extraterrestrial life | love life |  first love |
White चाहतें देखकर लगता है बिछड़ेगी नहीं, 
बातों से लगा की कोई ताल्लुक नहीं। 

वो पास में कई सवालों के dout रखती है 
मैं उसके सवालों से सुलझा ही नहीं। 

डर है उसे की मुझे कहीं खो न दे, 
मै उसका हूँ, वो मेरी है , ये कभी जताया नहीं। 

दोनों एक दूसरे को देखने के बहाने देते कोई न कोई , 
और बात करने के लिए कोई मशला ही नहीं। 

मैं अपने शब्दों का खुद आईना हूँ, 
तुझे छोटा कहुं और खुद को बडा,ये होता नहीं।

कैद मे मै तेरी अपनी उम्र गुजार दूँ, 
क्या करू मेरे पास ऐसी जंजीर नहीं।

©Rohit Kahar #love_shayari #love #चाहतें_से_लगता_है_बिछड़ेगी_नहीं. Extraterrestrial life | love life |  first love |
rohitkahar6642

Rohit Kahar

Bronze Star
New Creator