Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक प्रधानमंत्री जानता था जनसंख्या न थमी तो प्रलय आ

एक प्रधानमंत्री जानता था
जनसंख्या न थमी तो प्रलय आएगा
उसने
नसबंदी का महा अभियान चलाने की हिम्मत की

उसकी दूरदर्शिता थी वरना बैंक 
निजी सत्ता की दास ही रहते

वो ऐसा था
जिसको लोग लोहे सा सख्त कहते थे

उसे मालूम था
परमाणु बम होगा तभी राष्ट्र शक्ति संतुलित होगी

वो न होता तो जमीनों में
पीढ़ियों तक गुलामी की दास्तां लिखी जाती

उसने कहा था
मेरा कतरा कतरा राष्ट्र का है

वो शहीद हुआ
लेकिन उसके जैसा फिर न हुआ

🙏🏻नमन इंदिरा मां🙏🏻

©Ram Yadav
  #भारत#पर्यावरण #जनसंख्या#धर्म