मैं ये नहीं कहता , मुझको स'फ़ाई दो तुम
पर अपनी यादों से मुझको रि'हाई दो तुम
बस मिरी इतनी सी ख़्वाहिश पूरी कर दो
हर सहर उठते ही मुझको दि'खाई दो तुम
झूठा ही सही बस कह दो मिलेंगे फिर से
उम्मीद ही बाकी रहे ऐसे वि'दाई दो तुम #ghazal#dilse#शायरी#jajbaat#nojohindi#BeatMusic#शेर_ओ_शायरी#शादग़ज़ल