Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना मांगा मैं धन दौलत ना मांगा तुमसे हार सनम ना मां

ना मांगा मैं धन दौलत
ना मांगा तुमसे हार सनम
ना मांगा मैं हीरे मोती
ना कोई उपहार सनम।

एक तेरी बोली सुनने को
हरदम मैं बेताब सनम
दिन रात सोते जाग बस
देखूं तेरा ख़्वाब सनम

क्यों गई ना पता मुझे
थी क्या खता तू बता मुझे
होगी कुछ मजबुरी फिर
या नापसंद था बता मुझे

तू अभागीन किस्मत की
या मेरे प्यार की कमी सनम
मेरे हंसते नैनों में
क्यों छोड़ गई तू नमी सनम

एक तेरे जाने से जानम
गया मैं फिर से हार सनम
नाम तेरा लेकर सब मुझको
करते हैं दुत्कार सनम।।
नाम तेरा लेकर सब मुझको
करते हैं दुत्कार सनम....

 

    कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला,सिमरिया,चतरा(झारखण्ड)

©Amit premshanker #अमितप्रेमशंकर
#Amitpremshanker
#OneSeason
ना मांगा मैं धन दौलत
ना मांगा तुमसे हार सनम
ना मांगा मैं हीरे मोती
ना कोई उपहार सनम।

एक तेरी बोली सुनने को
हरदम मैं बेताब सनम
दिन रात सोते जाग बस
देखूं तेरा ख़्वाब सनम

क्यों गई ना पता मुझे
थी क्या खता तू बता मुझे
होगी कुछ मजबुरी फिर
या नापसंद था बता मुझे

तू अभागीन किस्मत की
या मेरे प्यार की कमी सनम
मेरे हंसते नैनों में
क्यों छोड़ गई तू नमी सनम

एक तेरे जाने से जानम
गया मैं फिर से हार सनम
नाम तेरा लेकर सब मुझको
करते हैं दुत्कार सनम।।
नाम तेरा लेकर सब मुझको
करते हैं दुत्कार सनम....

 

    कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला,सिमरिया,चतरा(झारखण्ड)

©Amit premshanker #अमितप्रेमशंकर
#Amitpremshanker
#OneSeason