White ✍️छोटी चिड़िया इक छोटी सी चिड़िया काली। मेरे घर आती मतवाली। फूलों का रस पीती है जिन संग उसकी प्रीती है। उस चिड़िया के सर पर लाली मेरे घर आती मतवाली। उस चिड़िया की चोंच बड़ी फूल चूसती घड़ी घड़ी। चीं चीं चूं चूं गाती है कीट-पतंगे खाती है। जैसे फोटो खींचना चाहूँ फुर्र से उड़ जाती है। ©ऋतुराज पपनै "क्षितिज" #छोटी_चिड़िया #ऋतुराज_पपनै