Nojoto: Largest Storytelling Platform

धर्मार्थ पुरुषों की उपासक हो, मानवता की संचालक हो,

धर्मार्थ पुरुषों की उपासक हो, मानवता की संचालक हो, 
कथानक की कथाओं में ,मां दुर्गा तुम सबमें निराली हो,
सौम्यता की परिचायक हो, शक्ति की संवाहक हो, 
रूप अन्यान्य देवी तुम्हारी, सर्वविद्यामान देवी तुम सर्वशक्तिशाली हो,
गौरी देवी चित्ताकर्षक हो,करालवदना रूप लिए अति भयानक हो,
चण्ड मूण्ड विनाशिनी महिषासुरमर्दिनी, शिवदूती करती सबकी रखवाली हो,
दुष्टों की संहारक हो, पापमोचन बुद्धि की विनाशक हो, 
सौम्यातिरौद्राय देवी धर्म क्षेत्र में ब्रह्माणी, रुद्रानी तुम रणचंडी काली हो।।

 - खामोश

©Kshitij Raj
  #navratri #jaimaadurga #jaikaali #jaimatadi