हर नए साल पर सोचता हूँ― यहवाला नया, टिकाऊ और चमकदार होगा पर होता यूँ है कि कोई भी साल 12 महीने से ज्यादा चलता ही नहीं छोटी-सी ज़िन्दगी और छोटी लगने लगती है वो तो भला हो तेरी यादों का जिन्होंने मेरी रातें लम्बी कर रखीं हैं। ©Ghumnam Gautam #Newyear2024 #महीने #टिकाऊ #रातें #ghumnamgautam #भला