Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में जोखिम भरे कदम लेने से कभी ना हिचकिचाएँ अ

जीवन में जोखिम भरे कदम लेने से कभी ना हिचकिचाएँ 
अंधेरों के बाद रोशनी की ओर हमें ये ही कदम ले कर जाएँ 

हर नाउम्मीदी में छुपी होती है इक उम्मीद की किरण
अपना जीवन बनाओगे तुम खूबसूरत, कर लो पूर्ण समर्पण 

कर सकते हो तुम कुछ भी हासिल, करो तुम पूरा जतन 
तुम्हारी इच्छाशक्ति ही है तुम्हारा सबसे अमूल्य धन

©Poonam Suyal
  #adventure 
#hindopoetry 
#Hindi 
#nojotohindi 
#nojotoapp 
#writer 
#poem 
#kavita