Nojoto: Largest Storytelling Platform

रहगुज़र में कोई रुकता नहीं अब मुसाफ़िर भी ठहरता नह

रहगुज़र में कोई रुकता नहीं
अब मुसाफ़िर भी ठहरता नहीं

शैख़ का हुक़्म हुआ था 'सवाब'
पर निगाहों से उतरता नहीं

इश्क़ में हमने भी धक्के सहे
फिर भी ये दिल है कि डरता नहीं

हुक्मराँ रोज़ बदलते रहे
पर ये हालात सँवरता नहीं

'नवनीत' अब ये तमाशा देखो
जो भी गिरता है, बिखरता नहीं

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर
रहगुज़र में कोई रुकता नहीं
अब मुसाफ़िर भी ठहरता नहीं

शैख़ का हुक़्म हुआ था 'सवाब'
पर निगाहों से उतरता नहीं

इश्क़ में हमने भी धक्के सहे
फिर भी ये दिल है कि डरता नहीं

हुक्मराँ रोज़ बदलते रहे
पर ये हालात सँवरता नहीं

'नवनीत' अब ये तमाशा देखो
जो भी गिरता है, बिखरता नहीं

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर