Nojoto: Largest Storytelling Platform

हटेगा मुकद्दर का अंधेरा खुद को बता रखा है वो चिराग

हटेगा मुकद्दर का अंधेरा खुद को बता रखा है
वो चिराग बनकर आएगा दिल को बता रखा है

अभी कहि रास्ते मे होगा जो खुशियां लानेवाला है
उसके इंतज़ार में सर को इबादत में झुका रखा है

उसका इकरार सुन कहि पागल ही ना हो जाऊं मै
जोर से धड़कते इस दिल को हमने बातो में लगा रखा है

अश्को से खेत सींच रहा है जस्बात का बागबाँ भी
अपने कमरे में उसकी यादों का गुलशन बना रखा है

जिस दरिया की सोच में बहता मैं हु आज कल
हमने उस नदी का नाम कशमकश रखा है

काश के वो अजीज सुन ले दिल की आवाज भी
हमने इम्तिहान की तलवार पे अपना सर रखा है

©Mansal Taak #Music#is#the#best#remedies#ever
हटेगा मुकद्दर का अंधेरा खुद को बता रखा है
वो चिराग बनकर आएगा दिल को बता रखा है

अभी कहि रास्ते मे होगा जो खुशियां लानेवाला है
उसके इंतज़ार में सर को इबादत में झुका रखा है

उसका इकरार सुन कहि पागल ही ना हो जाऊं मै
जोर से धड़कते इस दिल को हमने बातो में लगा रखा है

अश्को से खेत सींच रहा है जस्बात का बागबाँ भी
अपने कमरे में उसकी यादों का गुलशन बना रखा है

जिस दरिया की सोच में बहता मैं हु आज कल
हमने उस नदी का नाम कशमकश रखा है

काश के वो अजीज सुन ले दिल की आवाज भी
हमने इम्तिहान की तलवार पे अपना सर रखा है

©Mansal Taak #Music#is#the#best#remedies#ever