हरी भरी इस धरती को बंजर हमने बनाया जरा जरा से हित की खातिर इसको जहर पिलाया है सोचों क्या शुद्ध हवा के बिन जीवन ये चल पाएगा बिन पानी और भोजन के क्या तन ये चल पाएगा आने वाली पीढ़ी की खातिर आओ सब इक प्रण करे उनके जीवन रक्षा की ख़ातिर सब मिलकर वृक्षा रोपण करें 45th Anniversary of Chipko Movement #preserve #chipkomovement #jeevan #dhartimaa #yqbaba #yqdidi #qyquotes