Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक आस था के सीने में उसे छलनी कर दिया दीदार था तू

एक आस था के सीने में उसे छलनी कर दिया
दीदार था तू एतबार था ,  मुहब्बत को नमी कर दिया,
 दिल्लगी भी क्या पाया मैंने तुझे अपना बनाकर 
क्या पाया अपना लूटा कर तुझे पाकर 
सबकुछ खो दिया मेरा मेरी जीत में छिपा हार हैं 
एक तीर सा चला और छल दिया तू वो वार है
सोचा था कि दुनिया तुझमे सिमट जाएगी 
पर मेरा  अस्तित्व खो कर तुझमें सिमट जाएगी 
गुरुर था ये भ्रम था इस  मेरे दिल से हटा दिया तूने,
नही हैं दिल्लगी न वफा ये बता दिया तूने 
दिल तो मेरा सच्चा था एक नन्हा सा बच्चा था,
पर तेरे इश्क ने मुझे बेईमान कर दिया 
जो नहीं थी वैसा मेरा नाम कर दिया 
हां मेरा नाम कर दिया 
अब तो तेरे नाम से मैं बदनाम हो गई
छोटी  सी थी जो मेरी खुशियां नीलाम कर गई
जिंदगी की हर मोड़ का इम्तिहान रिश्क हैं
हां सुनले ए बेवफा मेरा नाम इश्क है,

©shalmali shreyanker
  #nojoto shalmali Shreyanker

nojoto shalmali Shreyanker #Quotes

47 Views