Nojoto: Largest Storytelling Platform

(Mother Of Democracy vs Person Of Hypocrisy) लोक

(Mother Of Democracy vs Person Of Hypocrisy) 

लोकतंत्र की जननी विरुद्ध पाखंड का व्यक्ति


तानाशाही अपने इतिहास से अनभिज्ञ नही है
वह लोकतंत्र के द्वार पर पुनः दस्तक दे रहा है
दस्तक दे दे कर लोकतंत्र आज़माएं जा रहा है
अभी पत्रकारों का सार  सारा बना देशद्रोही है
एवं वे जो सत्ता के सार के पैरोकार पत्रकार है
वे सच्चे देशप्रेमी बनकर ताल ठोकते जा रहे है
समुद्र का मंथन हुआ है पौराणिक मान्यताएं है
वर्तमान राजनीति के दूषित समुद्र का मंथन है
लोकतंत्र  के महामंथन का यह अमृत काल है
इस मंथन से प्रकट  सार में यह अवश्य तय है
लोकतंत्र व राजनीति की  दिशा  दशा कहां है

©अदनासा-
  #भारत #India #हिंदुस्तान #हिंदी #लोकतंत्र #पाखंड #तानाशाही #Instagram #Facebook #अदनासा