Find the Best पाखंड Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाखंड का अर्थ, पाखंड meaning in english, धर्माचे पालन करणे पाखंड, पाखंड,
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/DBB2K8qhjv7/?igsh=aTBrbTZjN2tnMmhz #हिंदी #जागरूकता #ध्रुवराठी #पाखंड #राजनीति #हिंदू #देशहित #देशहीधर्महै #Instagram #अदनासा मोटिवेशनल कोट्स हिंदी मोटिवेशनल कोट्स फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस मोटिवेशनल कोट्स
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C4ih10vP7ri/?igsh=OGp2MTU4ajNkbWFh #हिंदी #पत्रकारिता #सत्य #असत्य #पाखंड #झूठ #सरकार #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
अदनासा-
मन की बात वाला व्यंग्य ८० के दशक के अंत तक दो शब्दों का ऐसा चलन चला की भोजपुरी लोकगीत, गीत एवं संगीत का बेड़ा गर्ग कर दिया, वे शब्द है "राजा जी" और भौजी, इन दो के अलावा जैसे गीत संगीत में कुछ बचा नही, फुहड़ गानों का सैलाब आ गया है, हद तो तब है जब ऐसे गीत को सार्वजनिक स्थल पर बजाया जाता है, खैर आधुनिक समाज है अच्छाई और बुराई सब है, जिसे जो चुनना हो चुन लो, देश आज़ाद है, नामचीन अभिनेता को गुटखा का विज्ञापन करने के लिए, शराब के विज्ञापन को पानी बताने के लिए, साथ ही क्रिकेट का जुआं और ताश के जुएं खेलने को प्रोत्साहित करते, आम से लेकर खास सब विज्ञापन द्वारा प्रसारित कर रहे है, उसमें मम्मी, पापा, बहन, भाई, गृहणी सब मगन है, उसपर चोर पर मोर लोन देने वाले कुकुरमुत्ते की तरह उगते लोन एप्लिकेशन, मतलब लोन लो जुआं खेलो, नौकरी वैसे भी कम, वाट्सएप है, फेसबुक है, इंस्ट्राग्राम है मगन रहो, और भी बहुत कुछ, सबकी अपनी अपनी-अपनी दुनिया, और हर एक की अपनी दुनिया में वह अकेला, अब ऐसे में देश हिंदू राष्ट्र बने या सेकुलर क्या फर्क पड़ता है, मगर बिना पढ़े लिखे नेता बनकर भाषण देना अब आसान और फायदे का सौदा है, क्योंकि आप दुनिया घुमों अलग-अलग परिधान पहनो और स्वयं को कभी गरीब, कभी दलित तो कभी चायवाला, तो कभी फ़कीर कहकर जीवन का आनंद लो, उसमें मैं भी शामिल हूं आलोचना करने के लिए या स्वयं को समझदार कहने के लिए, वैसे मुझसे बड़ा बेवकूफ़ कोई नही क्योंकि मैंने जो लिखा है वह सबको पता है।😂😅😂😅😂😅 ©अदनासा- #हिंदी #व्यंग्य #मनकीबात #देश #समाज #पाखंड #मै #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
(Mother Of Democracy vs Person Of Hypocrisy) लोकतंत्र की जननी विरुद्ध पाखंड का व्यक्ति तानाशाही अपने इतिहास से अनभिज्ञ नही है वह लोकतंत्र के द्वार पर पुनः दस्तक दे रहा है दस्तक दे दे कर लोकतंत्र आज़माएं जा रहा है अभी पत्रकारों का सार सारा बना देशद्रोही है एवं वे जो सत्ता के सार के पैरोकार पत्रकार है वे सच्चे देशप्रेमी बनकर ताल ठोकते जा रहे है समुद्र का मंथन हुआ है पौराणिक मान्यताएं है वर्तमान राजनीति के दूषित समुद्र का मंथन है लोकतंत्र के महामंथन का यह अमृत काल है इस मंथन से प्रकट सार में यह अवश्य तय है लोकतंत्र व राजनीति की दिशा दशा कहां है ©अदनासा- #भारत #India #हिंदुस्तान #हिंदी #लोकतंत्र #पाखंड #तानाशाही #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
मशहूर व्यंग्य शीर्षक - "Hypocrisy की सीमा" "Hypocrisy (हिप्पोक्रसी) की भी सीमा होती है" जब मैंने इन शब्दों को सोशियल मिडिया पर, एक मशहूर व्यक्ति के श्री मुख से सुना, तो मेरे मन में उत्सुकता जागी कि आख़िर इस "Hypocrisy" का हिंदी में क्या अर्थ होता होगा ? वैसे भी हर हिंदी के छात्र एवं व्यक्ति को अंग्रेजी शब्द किसी चुनौती से कम नहीं लगते, खैर भला हो गूगल बाबा की, उनकी असीम कृपा एवं सहायता से मुझे इस "Hypocrisy" का हिंदी में अर्थ जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, आख़िर तब जाकर मुझे पता चल ही गया कि "Hypocrisy" का हिंदी में अर्थ है पाखंड। वैसे मैं पाखंड एवं पाखंडियों को तो अच्छी तरह जानता हूं, साथ ही यह भी कहूंगा कि, उस मशहूर व्यक्ति ने सही कहा कि "Hypocrisy की भी सीमा होती है" परंतु जब मैं यह जानने के लिए कि क्या ? उस मशहूर व्यक्ति में भी पाखंड का कोई अंश या सीमा है, तो मैं यह जानकर आश्चर्य चकित हो गया कि, Hypocrisy की पहले अंश की नींव ही इन्हीं साहब ने रखी है, और यही नही Hypocrisy के अंश से, महाशय जी ने Hypocrisy की एक मज़बूत इमारत ही बना डाली है, मगर आश्चर्य यह है कि, Hypocrisy की सीमा तय करने वाला ही अब Hypocrisy की हर सीमा को तोड़ रहा है, साथ ही उस मशहूर व्यक्ति से कुछ लोग प्रेरणा लेकर, Hypocrisy में महारत हासिल कर Hypocrisy के सरताज बनना चाहते है, तो कुछ Hypocrisy के सरताज बनकर खूब नाम भी कमा रहे है। परंतु हम ठहरे बुद्धिजीवी, सेकुलर, आंदोलन जीवी, लिबरल, धर्मनिरपेक्ष विचारों के देशद्रोही लोग, फिर भी हमें लगता है "Hypocrisy की भी सीमा होती है और होनी भी चाहिए" ©अदनासा- #हिंदी #व्यंग्य #satire #Hypocrisy #पाखंड #WForWriters #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा
अदनासा-
बासी रोटी खाने में शर्म आती है पर किसी भूखे को देकर देखो WHAT A TASTE BUDDY पर जाने क्यों? एक दो दिन पुराना खमीर उठे ब्रेड लज़ीज़ लगती है WHAT A HYPOCRISY ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.quora.com/Is-roti-better-than-bread #हिंदी #पाखंड #Hypocrisy #दिखावा #आडंबर #Instagram #Pinterest #Facebook #रोटी #अदनासा
चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.quora.com/Is-roti-better-than-bread #हिंदी #पाखंड #Hypocrisy #दिखावा #आडंबर #Instagram #Pinterest #Facebook #रोटी #अदनासा
read morePraveen Kumar
मत पूछो क्या हुआ है मेरे देश को , क्यो हर बात पे तलवारें उठ जाती है । जो रक्षा ना करसके भाईचारे की , वो धर्म के ठेकेदार बने फिरते हैं । #देश #धर्म #भाइचारा #पाखंड
Shiv~
एक पीढ़ी का पाखण्ड/दिखावा अगली पीढ़ी की परम्परा बन जाती है। ©Shiv~ #showoff #पाखंड #dryleaf