Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे दिल के आसमान पर , जिसका ठिकाना है, वो जान वो

 मेरे दिल के आसमान पर , जिसका ठिकाना है,
वो जान वो जिगर है , दिल  जिसका दीवाना है,

कोई और नही वो तू है ,तुझसे ही दिल रोशन है,
जिसके नशे में गम  हैं हम,  तू  वो  मयखाना है,

तेरी नरगिसी  आँखों में , मेरा मुकम्मल  जहाँ है,
तेरा इश्क़  है  समंदर , जिसमे  डूबकर जाना है,

मेरे दिल के फ़लक पे काबिज़ ,वो  चाँद सा है तू,
जिसकी पाक  रोशनी में , मेरी रूह को नहाना है,

मन हुआ है बावरा सा, तेरे इश्क़ के रंग में रंगकर,
अज़ल तक  चलेगा , मेरा  ये  इश्क़ सूफ़ियाना है।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #चाँद
#चाँदनी 
#चाँदसाहैतू