Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और पहला दोस्त दोस्त वो होता है जिससे बात करके

बचपन और पहला दोस्त दोस्त वो होता है
जिससे बात करके आप सारे दुख भूल जाए
आपको याद ही न रहे की कुछ देर पहले आप दुख में थे
जिसके साथ हमेशा अपनेपन का एहसास हो
वह कितना ही दूर क्यों न हो
पर फिर भी लगे की वह हमेशा पास है
बातों में उसकी एक मीठी सी मिठास हो
बाहों में उसके जैसे पूरी दुनिया का सुख हो
उससे बात न होने पर लगे की पूरी दुनिया उदास है
दोस्त वो होता है
जिसे खोने का डर हो न हो पर दूर जाने का गम हो
जो किसी और के साथ हो तो
एक खूबसूरत जलन का एहसास हो
जो नाराज होने पर बात भले न करे
पर मनाने का इंतजार करे
दोस्त वो होता है
जिससे बेशुमार झगड़ा हो
पर उस झगड़े में बेइंतहा प्यार हो
जो जमाने के डर के कारण दोस्ती से मुंह न मोड़ें
लाख बुराइयां होने पर साथ न छोड़े
जिसके लिए दोस्ती ईमान से बढ़कर हो
जो बड़े बड़े वादे तो न करे पर उन्हे निभाने का दम रखे
जो दोस्ती पर शक नहीं हक समझे
वो होता है दोस्त

©पूर्वार्थ #BachpanAurPehlaDost
बचपन और पहला दोस्त दोस्त वो होता है
जिससे बात करके आप सारे दुख भूल जाए
आपको याद ही न रहे की कुछ देर पहले आप दुख में थे
जिसके साथ हमेशा अपनेपन का एहसास हो
वह कितना ही दूर क्यों न हो
पर फिर भी लगे की वह हमेशा पास है
बातों में उसकी एक मीठी सी मिठास हो
बाहों में उसके जैसे पूरी दुनिया का सुख हो
उससे बात न होने पर लगे की पूरी दुनिया उदास है
दोस्त वो होता है
जिसे खोने का डर हो न हो पर दूर जाने का गम हो
जो किसी और के साथ हो तो
एक खूबसूरत जलन का एहसास हो
जो नाराज होने पर बात भले न करे
पर मनाने का इंतजार करे
दोस्त वो होता है
जिससे बेशुमार झगड़ा हो
पर उस झगड़े में बेइंतहा प्यार हो
जो जमाने के डर के कारण दोस्ती से मुंह न मोड़ें
लाख बुराइयां होने पर साथ न छोड़े
जिसके लिए दोस्ती ईमान से बढ़कर हो
जो बड़े बड़े वादे तो न करे पर उन्हे निभाने का दम रखे
जो दोस्ती पर शक नहीं हक समझे
वो होता है दोस्त

©पूर्वार्थ #BachpanAurPehlaDost