Nojoto: Largest Storytelling Platform

हां मैं खुश हूं.... सुबह उठकर खुद को संवारने में

हां मैं खुश हूं....

सुबह उठकर खुद को संवारने में
मां बाप पर ध्यान देने में
हां मैं खुश हूं।
 
उनकी हर खुशी में अपनी खुशी ढूंढने में 
उनकी कहीं बातों को मानकर जीने में
हां मैं खुश हूं।

औरों से ज्यादा अपनो की सुनने में
गैरों से ज्यादा खुद को बुनने में
हां मैं खुश हूं।

अपने ख्वाबों को सजाने में 
उनको पूरा करने की जिद्द में लग जाने में 
हां मैं खुश हूं।

हैं बहुत कमियां लोग बुरा भी कहते है
सबकी अनसुनी कर अपने मन की सुनने में 
हां मैं खुश हूं।

अपनो में और अपने सपनो में 
हां खुश हूं मैं…..

©Suditi Jha
  हां मैं खुश हूं।🤡

#fake_smile 
#love
#Poetry 
#Feeling 
#Emotion 
#share
suditijha9867

Suditi Jha

Growing Creator

हां मैं खुश हूं।🤡 #fake_smile love Poetry #Feeling #Emotion #share #Like #शायरी #qsstichonpic2049

317 Views