" वो नहीं जो भाग्य को दोष दें, हम वो जो खुद से अपनी राहें चुनते हैं। ग़म के साए में भी हम मुस्कान सजा लेते हैं, मुसीबतों के दरवाज़े को भी खुद खोला करते हैं। हम वो हैं, जो हालात को नहीं, अपनी ताकत को बदलते हैं। ©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर वो नहीं जो भाग्य को दोष दें, हम वो जो खुद से अपनी राहें चुनते हैं। ग़म के साए में भी हम मुस्कान सजा लेते हैं, मुसीबतों के दरवाज़े को भी खुद खोला करते हैं। हम वो हैं, जो हालात को नहीं, अपनी ताकत को बदलते हैं।