Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा साथ चेहरे की मुस्कुराहट सा है जो रहता हर लम्ह

तेरा साथ चेहरे की मुस्कुराहट सा है
जो रहता हर लम्हा मेरे करीब सा है
मैने महसूस किया है तुझे खुद में 
मेरी किस्मत का तू सबसे बेहतरीन तोहफा सा है।

तेरा आना किसी रहमत से कहा कम है
बिन मांगे मिला है जो मुझे वो 
 मेरी किसी मन्नत के पूरे होने सा है

तेरी तारीफ को कहा कोई अल्फाज है
बस तेरे होने से मेरी जिंदगी मैं खुशियां हजार है
मेरा लड़ना झगड़ना,मेरी जिद,मेरा बचपना 
सब संवारा जिसने तू शक्श वो खाश है।

बहुत से हादसों से निकाला है तूने,
मेरे हर सच को अपनाया है तूने,
बिना नापे तोले मेरी जिंदगी को 
 एक खुशनुमा एहसास कराया है तूने।

मैं क्या ही लिखूं तुम्हारे लिए जाना 🤌
आपकी तारीफ को मेरे अल्फाज कम पड़ जाते है,
बस जिसके होने से महक रही है ये जिंदगी,
उसकी वजह हम आपको बताते है

©Ashtha Mahra  लव शायरी लव शायरी हिंदी में लव शायरियां
तेरा साथ चेहरे की मुस्कुराहट सा है
जो रहता हर लम्हा मेरे करीब सा है
मैने महसूस किया है तुझे खुद में 
मेरी किस्मत का तू सबसे बेहतरीन तोहफा सा है।

तेरा आना किसी रहमत से कहा कम है
बिन मांगे मिला है जो मुझे वो 
 मेरी किसी मन्नत के पूरे होने सा है

तेरी तारीफ को कहा कोई अल्फाज है
बस तेरे होने से मेरी जिंदगी मैं खुशियां हजार है
मेरा लड़ना झगड़ना,मेरी जिद,मेरा बचपना 
सब संवारा जिसने तू शक्श वो खाश है।

बहुत से हादसों से निकाला है तूने,
मेरे हर सच को अपनाया है तूने,
बिना नापे तोले मेरी जिंदगी को 
 एक खुशनुमा एहसास कराया है तूने।

मैं क्या ही लिखूं तुम्हारे लिए जाना 🤌
आपकी तारीफ को मेरे अल्फाज कम पड़ जाते है,
बस जिसके होने से महक रही है ये जिंदगी,
उसकी वजह हम आपको बताते है

©Ashtha Mahra  लव शायरी लव शायरी हिंदी में लव शायरियां
mahramahra2066

Ashtha Mahra

New Creator