Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक - क्यों नहीं देती हो तुम, साफ जवाब मुझको --

शीर्षक - क्यों नहीं देती हो तुम, साफ जवाब मुझको
-------------------------------------------------------------------
क्यों नहीं देती हो तुम, साफ जवाब मुझको।
क्यों बताती नहीं हो तुम, अपनी इच्छा मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम--------------------------।।

मुझसे ऐसे तुम इंतजार, क्यों कराती हो अक्सर।
आती नहीं हो क्यों तुम, वक़्त पर मिलने मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम---------------------------।।

की है तुम्हारी मदद मैंने, जब भी मुझसे कहा तुमने।
दिखाती नहीं हो क्यों तुम, दिल की मोहब्बत मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम ---------------------------।।

करीब होकरकै भी तुम, रहती हो करके किनारा।
डरती हो मुझसे क्यों तुम, करीब बुलाने में मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम ----------------------------।।

अगर नहीं हो पसंद तुमको, जोड़ना मुझसे रिश्ता।
रहती हो क्यों खामोश तुम, यह सच बताओ मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम----------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #क्यों नहीं देती हो तुम,साफ जवाब मुझको
शीर्षक - क्यों नहीं देती हो तुम, साफ जवाब मुझको
-------------------------------------------------------------------
क्यों नहीं देती हो तुम, साफ जवाब मुझको।
क्यों बताती नहीं हो तुम, अपनी इच्छा मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम--------------------------।।

मुझसे ऐसे तुम इंतजार, क्यों कराती हो अक्सर।
आती नहीं हो क्यों तुम, वक़्त पर मिलने मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम---------------------------।।

की है तुम्हारी मदद मैंने, जब भी मुझसे कहा तुमने।
दिखाती नहीं हो क्यों तुम, दिल की मोहब्बत मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम ---------------------------।।

करीब होकरकै भी तुम, रहती हो करके किनारा।
डरती हो मुझसे क्यों तुम, करीब बुलाने में मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम ----------------------------।।

अगर नहीं हो पसंद तुमको, जोड़ना मुझसे रिश्ता।
रहती हो क्यों खामोश तुम, यह सच बताओ मुझको।।
क्यों नहीं देती हो तुम----------------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #क्यों नहीं देती हो तुम,साफ जवाब मुझको
gurudeenverma5793

Gurudeen Verma

New Creator
streak icon57