Nojoto: Largest Storytelling Platform

2 अक्टूबर को जन्म लिया था, नाम लाल बहादुर शास्त्री

2 अक्टूबर को जन्म लिया था,
नाम लाल बहादुर शास्त्री था,
कद में भले ही छोटे थे वो,
पर गुणों में बहुत महान थे,
सादा जीवन उच्च विचार,
यही उनकी पहचान थे,
गाँधीवादी विचारधारा के ,
वो सच्चे अनुगामी थे,
आजादी की लड़ाई के
वो सक्रीय योगदानी थे,
अपने श्रेष्ठ कर्मो के कारण,
वो भारत की शान थे,
उनकी देशभक्ति और कर्मनिष्ठा,
पर पूरे देश को अभिमान है,
जन्मदिन के शुभ अवसर,
उनको कोटि कोटि प्रणाम है।
Adarsh Dwivedi , लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती कि हार्दिक शुभकामनाए
A Adarsh Dwivedi
2 अक्टूबर को जन्म लिया था,
नाम लाल बहादुर शास्त्री था,
कद में भले ही छोटे थे वो,
पर गुणों में बहुत महान थे,
सादा जीवन उच्च विचार,
यही उनकी पहचान थे,
गाँधीवादी विचारधारा के ,
वो सच्चे अनुगामी थे,
आजादी की लड़ाई के
वो सक्रीय योगदानी थे,
अपने श्रेष्ठ कर्मो के कारण,
वो भारत की शान थे,
उनकी देशभक्ति और कर्मनिष्ठा,
पर पूरे देश को अभिमान है,
जन्मदिन के शुभ अवसर,
उनको कोटि कोटि प्रणाम है।
Adarsh Dwivedi , लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती कि हार्दिक शुभकामनाए
A Adarsh Dwivedi