Nojoto: Largest Storytelling Platform

कई ऐसे समुदाय के बच्चे खासकर देखने को मिल जाते हैं

कई ऐसे समुदाय के बच्चे खासकर देखने को मिल जाते हैं ,जिनकी पीढ़ी दर पीढ़ी की सोच बनी है कि बच्चा हल्का सा बड़ा हो और उसे रोजगार थमा दिया जाए। हमें इस सोच को खत्म करना होगा उनके परिवार वालो को बताना होगा की शिक्षा का महत्व कितना अधिक होता है। उनके आस पास के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग इस बात को समझे और उनको शिक्षा का महत्व बताएं। कई बच्चे ऐसे होते हैं जो पढ़ना तो चाहते हैं पर उनकी पारिवारिक स्थिति सही नही होती है, ऐसे में प्रभावी लोगों को चाहिए कि उसको सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं उपलब्ध कराएं, और खुद से छोटा छोटा कंट्रीब्यूसन (contribution) कर उसको शिक्षा दिलाएं। 
इससे बड़ा कोई दान नहीं ना ही इससे बड़ा कोई धर्म है।
काम पर रखने वाले मालिक भी इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को कम पर ना रखें, उसकी मजबूरी को देखें कि वह काम करने क्यों आया है और उसकी जितनी मदद हो सके करने का प्रयास करें।
#nochildlabour

©Aryan yadav
  #NoChildLabour 
#banchildlabour 
#CHILD_LABOUR 
#childlabour