Nojoto: Largest Storytelling Platform

Part-2 एक गरीब किसान 1 वर्ष उस गांव में काफी ज्याद

Part-2
एक गरीब किसान
1 वर्ष उस गांव में काफी ज्यादा बारिश 
हुई जिसके चलते कई किसानों की 
फसलें बर्बाद हो गई जिनमें से एक 
मोहन भी था। अब मोहन धर्म संकट में 
पड़ गया क्योंकि उसके परिवार में उसके 
अलावा कोई और कमाने वाला था नहीं 
और अपने परिवार को भूखा मरते हुए 
वो देख नहीं सकता था।वह जानता था 
कि इस गांव में अगर कोई उसकी मदद 
कर सकता है तो वह वही घमंडी सेठ है 
जीसने गांव के कई अन्य गरीब किसानों 
को या तो कर्जा दिया है या तो अपने 
यहां काम पर रखा हुआ है। हाथ पर 
हाथ धरे बैठे रहने के बजाय उसने इस 
सेठ के पास जाने का फैसला किया और 
एक दिन उनके पास पहुंच गया।
सेठ के पास पहुंचकर मोहन बोला - सेठ 
जी आपकी बहुत मेहरबानी होगी अगर 
आप मुझे थोड़ा सा कर्जा दे दे जिससे मैं 
अपने खेतों में फिर से कोई फसल उगा 
सकूं या फिर आप मुझे अपने यहां नौकरी 
दे दे ताकि मेरे परिवार को दो वक्त का 
खाना मिल सके।

©Sunny Kumar
  #Storie