Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी दूसरे की वजह से अपनों को राहों में छोडा नहीं

किसी दूसरे की वजह से अपनों को राहों में छोडा नहीं करते तकलीफ परायों से तो मिली पर अपनों से उम्मीद न थी हमारे रिश्ते बचाने के भंवर में हम अपने खुद के पास न थे आज महसूस हो रहा जब खुद को अकेला पाते है तो क्या तकलीफ और क्या दु:ख होता है हम पर बीती है तो हमने जाना यह दुनिया हमारी नहीं यह केवल फ़साना है

©Neelesh
  #Pattiyan #तकलीफ #दर्द #लकीरें #भटकना #परेशानी