Find the Best भटकना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभटकना इंग्लिश में, भटकना शब्द का अर्थ, भटकना meaning in english, भटकना in english, भटकना नहीं चाहिए,
Neelesh
किसी दूसरे की वजह से अपनों को राहों में छोडा नहीं करते तकलीफ परायों से तो मिली पर अपनों से उम्मीद न थी हमारे रिश्ते बचाने के भंवर में हम अपने खुद के पास न थे आज महसूस हो रहा जब खुद को अकेला पाते है तो क्या तकलीफ और क्या दु:ख होता है हम पर बीती है तो हमने जाना यह दुनिया हमारी नहीं यह केवल फ़साना है ©Neelesh #Pattiyan #तकलीफ #दर्द #लकीरें #भटकना #परेशानी
Ashish Mishra
मैं, मगर मंजिल नहीं भूला हूँ मैं । मानता हूँ कुछ वक्त और लगेगा मुझे पहुंचने में, मगर मंजिल नहीं भूला हूँ मैं। मुझे पता है कि तुम छोड़ जाओगे मुझे मंजिल से पहले, इसलिए केवल खुद ही के लिए बसेरा ढूंढ रहा हूँ मैं। आज सुबह का #collab Aesthetic Thoughts की ओर से। रास्ता तो कोई भी भटक सकता है मगर मंज़िल पर पहुँचते वही हैं जो उस भटकाव से सबक़ लेते हैं और अपनी यात्रा को सुनियोजित करते हैं। #atरास्ताभटकना #भटकना #collab #yqaestheticthoughts #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
आज सुबह का #Collab Aesthetic Thoughts की ओर से। रास्ता तो कोई भी भटक सकता है मगर मंज़िल पर पहुँचते वही हैं जो उस भटकाव से सबक़ लेते हैं और अपनी यात्रा को सुनियोजित करते हैं। #atरास्ताभटकना #भटकना #Collab #yqaestheticthoughts #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreभानु
ओंस की बूँद पर सुनहरी किरण से तेरा ख्याल लिखा है हवाओं की बनाकर कलम फूलों पर दिल का हाल लिखा है ठहरी हूँ शरीर से मन में तेरे नाम की भटकन लिए फिरती हूँ चूड़ी, बिंदी, काजल सब छोड़ा, तेरी याद का श्रृंगार करती हूँ रह पाती तेरे बिन नहीं , हर पल तुझे साथ लिए चलती हूँ होता नहीं बिछड़ना तुझसे, लोगों से मिलकर भी नहीं मिलती हूँ गुनगुनाती हूँ तुझे, चाँद को छेड़ बनाई प्रेमधुन की सरगम चांदनी हुई बोल अहसास के, वादियाँ ताल मिलाए हरदम जो बीता तुझमें उस हर लम्हें को मैंने कई साल लिखा है बारिश को बनाकर रंग, पत्ते-पत्ते पर दिल का हाल लिखा है न होगी खबर तुझे कि तुझे मैंने तुझसे छुपा कर पा लिया है तुम बस कहते रहे कि तेरी आँख का काजल चुरा लिया है पानी से बनकर पानी हो जाता है, प्रेम से भरा मैं बादल हूँ समझ कर समझती नहीं जिसे दुनिया, मैं वो प्रेमी पागल हूँ पुजारिन हूँ या दीवानी हूँ, हूँ तो बस एक ज्योति सितारे की प्रकाश हूँ या छवि हूँ, हूँ एक सरल पंक्ति या छंद प्यारे की धरती पर आकाश कलम से छुपा हुआ तेरा सवाल लिखा है इंद्रधनुष पर 'भानु' किरण कलम से दिल का हाल लिखा है ©भारती 'bhanu' #भटकना #Tu #or #Mai #Mujhe
CalmKrishna
.................. ©CalmKrishna अब अकेला कैसे छोड़ दूं! #साथ #रस्ता #मंजिल #साथी #भटकना #दोस्त #स्नेह #philosophy
pyara birju
#lovebeat मैं तो एक किरायदार सा मुसाफिर बन गया हूँ..... जिसने जितना किराया वसूलना चाहा .... बसूलकर मुझे दर दर भटकने के लिये छोड़ दिया ।।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😣😣😣😣
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited