Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक दूसरे से अनजान मग़र हमसफ़र से हम, किसी ख़्वाब की त

इक दूसरे से अनजान मग़र हमसफ़र से हम,
किसी ख़्वाब की तलाश में हुए दरबदर से हम,
दुनियाँ अनदेखा करे, या इसे सच समझे
इश्क़ की उड़ती हुई किसी झूठी ख़बर से हम,
वो आये, तनिक ठहरे और फिर चले गए
लाचार बेबस देखते रहे किसी रहगुज़र से हम,
चेहरे पर मुस्कान है , ये आंख आँसू से लबालब
और तूफ़ां को थामे हुए छोटी बहर से हम,
परिंदो ने किए है उससे "शिवम" तआल्लुक़ भी ख़त्म,
और गुलशन में खड़े उस सूखे शज़र से हम.।।
©Shivam_Mishra इक दूसरे से अनजान मग़र हमसफ़र से हम,
किसी ख़्वाब की तलाश में हुए दरबदर से हम,
दुनियाँ अनदेखा करे, या इसे सच समझे
इश्क़ की उड़ती हुई किसी झूठी ख़बर से हम,
वो आये,तनिक ठहरे और फिर चले गए
लाचार बेबस देखते रहे किसी रहगुज़र से हम,
चेहरे पर मुस्कान है , ये आंख आँसू से लबालब
और तूफ़ां को थामे हुए छोटी बहर से हम,
इक दूसरे से अनजान मग़र हमसफ़र से हम,
किसी ख़्वाब की तलाश में हुए दरबदर से हम,
दुनियाँ अनदेखा करे, या इसे सच समझे
इश्क़ की उड़ती हुई किसी झूठी ख़बर से हम,
वो आये, तनिक ठहरे और फिर चले गए
लाचार बेबस देखते रहे किसी रहगुज़र से हम,
चेहरे पर मुस्कान है , ये आंख आँसू से लबालब
और तूफ़ां को थामे हुए छोटी बहर से हम,
परिंदो ने किए है उससे "शिवम" तआल्लुक़ भी ख़त्म,
और गुलशन में खड़े उस सूखे शज़र से हम.।।
©Shivam_Mishra इक दूसरे से अनजान मग़र हमसफ़र से हम,
किसी ख़्वाब की तलाश में हुए दरबदर से हम,
दुनियाँ अनदेखा करे, या इसे सच समझे
इश्क़ की उड़ती हुई किसी झूठी ख़बर से हम,
वो आये,तनिक ठहरे और फिर चले गए
लाचार बेबस देखते रहे किसी रहगुज़र से हम,
चेहरे पर मुस्कान है , ये आंख आँसू से लबालब
और तूफ़ां को थामे हुए छोटी बहर से हम,

इक दूसरे से अनजान मग़र हमसफ़र से हम, किसी ख़्वाब की तलाश में हुए दरबदर से हम, दुनियाँ अनदेखा करे, या इसे सच समझे इश्क़ की उड़ती हुई किसी झूठी ख़बर से हम, वो आये,तनिक ठहरे और फिर चले गए लाचार बेबस देखते रहे किसी रहगुज़र से हम, चेहरे पर मुस्कान है , ये आंख आँसू से लबालब और तूफ़ां को थामे हुए छोटी बहर से हम, #ghazal #Hindi #Shayari #शायरी #urdu #urdupoetry #nojotourdu