Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे कभी ठोकरों से डर नही लगता क्योंकि, हर एक चोट

मुझे कभी ठोकरों से डर नही लगता क्योंकि, हर एक चोट और हर एक तकलीफ़ मुझे ईश्वर के और करीब करती है। जब मुझे अकेला महसूस होता है या कुछ समझ नही आता तब सबसे पहले मैं ईश्वर के पास ही जाता हूं, और फिर जब भी मैं किन्ही विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलता हूं तब मेरा विश्वास ईश्वर पर पहले से ज्यादा बढ़ जाता है, और जो चीज मुझे ईश्वर के करीब कर दे वो चाहे दर्द कितना भी दे मेरे जीवन के लिए अच्छा ही होता है।

©VINOD DWIVEDI
  #दिल_की_बातें