Nojoto: Largest Storytelling Platform

सिंदूर तू मुझमें,मैं तुझमें बसती,गवाह मेरा सिंदू

सिंदूर


तू मुझमें,मैं तुझमें बसती,गवाह मेरा सिंदूर पिया!

तेरे नाम का श्रृंगार किया, ले दो चुटकी सिंदूर पिया!

लाल रंग में रंगी मैं तो, रंग चढ़ा तेरे नाम का पिया!

हुई बावरी सुध-बध खोई,मैं भी तुझमें खोई पिया!


लाल है चूड़ी, लाल ही कंगन, लाल-लाल जोड़ा पिया!

लाल है बिंदिया, लाल ही चुनर,लाल-लाल सिंदूर पिया!

नाम लिखा मेहन्दी में तेरा, रहे सलामत तू पिया!

नजर लगे न हमको किसी की, यही सोच माँग भरा सिंदूर पिया!


तेरे प्रेम की बनी दिवानी, जग भूली ये जोगन पिया!

सिंदूर की ताकत ये ही जाने, बाँधे मन के तार पिया!

झंकार प्रीत की तुझे बुलाए ,सुन मेरे सिंदूरी पिया!

भर दे प्यार के सिंदूर से बालम, इस जोगी की मांग पिया!


न ऐसा कोई समय आए,न सूनी रहे मेरी माँग पिया!

भरूँ सदा माँग में मैं तो, तेरे नाम का सिंदूर पिया!

तन सिंदूरी, मन सिंदूरी, कर माँग मेरी सिंदूरी पिया!

रहे सलामत सिंदूर मेरा, बस इतनी करती अब अरदास पिया!


श्वेता दूहन देशवाल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश

©Shweta Duhan Deshwal
  #sindoor  Dil E Nadan TARIQ HASSAN KHAN Sanju Singh भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN'