Find the Best sindoor Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthairstyle with sindoor, sindoor quotes in hindi, how to apply sindoor on forehead, mang ka sindoor shayari, sindoor status in hindi,
Pearl Prachi
White जो रंग चढ़ा तेरे इश्क का , सुंदर मेरी तस्वीर हो गई , जो सिंदूर चढ़ा तेरे इश्क का , सुंदर मेरी तकदीर हो गई । ©Pearl Prachi #akshaya_tritiya_2024 #LO√€ #story #sindoor #Marriage
#akshaya_tritiya_2024 LO√€ #story #sindoor #Marriage
read moreSHIVA KANT(Shayar)
सिंदूर की कहानी, है जानी पहचानी..! कोई समझे इसको क़त्ल अरमानों का, कोई समझे इश्क़ की पेशानी..! अनजान सफर पर बनना, हमसफ़र तक की ये प्रेम निशानी..! अंदाज़ा क्या लगाओगे, इस सिंदूर की कीमत का..! किसी को मिल गई ख़ुशियाँ सारी, किसी की ख़त्म हो गई जवानी..! कोई बना इसके लिए बज़ीराओ, कोई बनी सिन्दूर के लिए मस्तानी..! इश्क़ का रंग लाल सिन्दूर से, इसके सब दीवाने और दीवानी..! यही है नग़मा प्यार का, यही है मौजों की रवानी..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Chhuan #sindoor
#काव्यार्पण
फकत जिंदगी गुजारने के लिए सिंदूर चाहिए #Kavyarpan poetry #Motivational #ValentinesDay #lovepoetry #IkPyaar #sindoor
read moreMy Loquacious World
मैंने उससे पूछा, "वापस आते समय मैं तुम्हारे लिए क्या लाउ?" उसने कहा, "कुछ भी ,जो मुझे विश्वास दिला सके कि आप मुझे छोड़ कर नहीं जाओगे"। वो पागल सिन्दूर लेकर आया है। ©My Loquacious World Sindoor #Marriage #sindoor #viral #Trending #Popular #myloquaciousworld #Life #Gift
Shweta Duhan Deshwal
सिंदूर तू मुझमें,मैं तुझमें बसती,गवाह मेरा सिंदूर पिया! तेरे नाम का श्रृंगार किया, ले दो चुटकी सिंदूर पिया! लाल रंग में रंगी मैं तो, रंग चढ़ा तेरे नाम का पिया! हुई बावरी सुध-बध खोई,मैं भी तुझमें खोई पिया! लाल है चूड़ी, लाल ही कंगन, लाल-लाल जोड़ा पिया! लाल है बिंदिया, लाल ही चुनर,लाल-लाल सिंदूर पिया! नाम लिखा मेहन्दी में तेरा, रहे सलामत तू पिया! नजर लगे न हमको किसी की, यही सोच माँग भरा सिंदूर पिया! तेरे प्रेम की बनी दिवानी, जग भूली ये जोगन पिया! सिंदूर की ताकत ये ही जाने, बाँधे मन के तार पिया! झंकार प्रीत की तुझे बुलाए ,सुन मेरे सिंदूरी पिया! भर दे प्यार के सिंदूर से बालम, इस जोगी की मांग पिया! न ऐसा कोई समय आए,न सूनी रहे मेरी माँग पिया! भरूँ सदा माँग में मैं तो, तेरे नाम का सिंदूर पिया! तन सिंदूरी, मन सिंदूरी, कर माँग मेरी सिंदूरी पिया! रहे सलामत सिंदूर मेरा, बस इतनी करती अब अरदास पिया! श्वेता दूहन देशवाल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ©Shweta Duhan Deshwal #sindoor Dil E Nadan TARIQ HASSAN KHAN Sanju Singh भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN'
#sindoor Dil E Nadan TARIQ HASSAN KHAN Sanju Singh भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN'
read moreSHIVA KANT(Shayar)
सिंदूर की कहानी, है जानी पहचानी..! कोई समझे इसको क़त्ल अरमानों का, कोई समझे इश्क़ की पेशानी..! अनजान सफर पर बनना, हमसफ़र तक की ये प्रेम निशानी..! अंदाज़ा क्या लगाओगे, इस सिंदूर की कीमत का..! किसी को मिल गई ख़ुशियाँ सारी, किसी की ख़त्म हो गई जवानी..! कोई बना इसके लिए बज़ीराओ, कोई बनी सिन्दूर के लिए मस्तानी..! इश्क़ का रंग लाल सिन्दूर से, इसके सब दीवाने और दीवानी..! यही है नग़मा प्यार का, यही है मौजों की रवानी..! ©SHIVA KANT #sindoor
Ar. Smitha
तेरे नाम की बिंदी और काजल लगाई है आज, तेरे कस्मों के, वादों के दीप जलाई है आज, तेरे नाम की सिंदूर से मांग सजाई है आज, तेरे इश्क़ से जिंदगी सँवारना है आज। #festivevibes #navtarti #durgapuja #festive #sindoor #smithasunkara PC: Pinterest
#festivevibes #navtarti #Durgapuja #festive #sindoor #smithasunkara PC: Pinterest
read moreAmit Jotwani
Colour of love, crimson streak, sindoor or otherwise. #colour #love #crimson #sindoor #323poem #YoPoWriMo #yqbaba
Shiv Anand
मांग भरू मैं सितारों से तुम्हारी हमेशा के लिए मेरी हो जाओ तुम जीवन के अंतिम सफर तक साथ चाहता हूं तुम्हारा शादी की 50वीं सालगिरह पर साथ साथ हो हम #saatphere #chandniraat #barat #tare #sindoor #rajkumar #zindagi_ke_musafir #YourQuoteAndMine Collaborating with Sanjh _ Parashar
#saatphere #chandniraat #barat #tare #sindoor #Rajkumar #zindagi_ke_musafir #YourQuoteAndMine Collaborating with Sanjh _ Parashar
read more