Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस्मों पर मरनेवाले रूह-ए-इशक की मिसाल देते हैं, ए

जिस्मों पर मरनेवाले रूह-ए-इशक की मिसाल देते हैं,
एक उम्र साथ दे नहीं पाते और जन्मों जन्म के वादे करते हैं, 
गजब आशिक हैं आज के कि जिन लम्हों में वो यार-ए-बेपर्दा हुई, 
ये उन लम्हों को भी लोगों में नीलाम करते हैं।
ये लिहाज-ए-मोहब्बत कि उम्मीद इनसे क्या रखना?
यह तो इश्क में मतलब निकल जाने के बाद, 
अपने ही प्यार कि इज्जत तक नहीं करते हैं।  lihaaz-e-mohabbat 
#hindishayari #quotes #shayari #mohabbat #lihaaz
जिस्मों पर मरनेवाले रूह-ए-इशक की मिसाल देते हैं,
एक उम्र साथ दे नहीं पाते और जन्मों जन्म के वादे करते हैं, 
गजब आशिक हैं आज के कि जिन लम्हों में वो यार-ए-बेपर्दा हुई, 
ये उन लम्हों को भी लोगों में नीलाम करते हैं।
ये लिहाज-ए-मोहब्बत कि उम्मीद इनसे क्या रखना?
यह तो इश्क में मतलब निकल जाने के बाद, 
अपने ही प्यार कि इज्जत तक नहीं करते हैं।  lihaaz-e-mohabbat 
#hindishayari #quotes #shayari #mohabbat #lihaaz