नव वर्ष नव नूतन वर्ष मंगल हो सुखदायक हो दुख दारिद्र सब दूर हो विपती जाल सब अलग हो जग मंगल और खुसहाल हो नव वर्ष सुखदायी हो सबके जीवन में उल्लास हो जगमग-जगमग नव जीवन हो आनंद भरा नव जीवन हो नयी उम्मीद की किरण खिले समृद्धि हो नयी आस बने सबके मन में एक विश्वास बने भाईचारा का प्यार बढे नयी उम्मीद की विश्वास जगे सारा जग खुसहाल रहे नयी सोच नव विचार बने जीवन में नव पुष्प खिले तरक्की की शिखर पर आगे बढ़े सफलता हर घर पास मिले मानव जीवन कल्याण बने नव वर्ष में बेहतरी के लिए ईश्वर से विनती करें द्वेष ईर्ष्या को मन से दूर करें सबके प्रति मित्रवत व्यवहार रखें इधर उधर की ना बात करें सबके प्रति स्नेह का भाव रखें नव वर्ष नव नूतन वर्ष मंगल हो सुखदायक हो ©संगीत कुमार #नव वर्ष नव नूतन वर्ष मंगल हो सुखदायक हो दुख दारिद्र सब दूर हो विपती जाल सब अलग हो जग मंगल और खुसहाल हो नव वर्ष सुखदायी हो सबके जीवन में उल्लास हो