Nojoto: Largest Storytelling Platform

न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ । साब

न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।
न मैं किसी महागठबंधन की गठबंधित सरकार हूँ ।
गाँवों में मरते किसान ।
सीमा पर शहीद होते जवान,और सारे नेताओं द्वारा,
हाँ हाँ सारे नेताओं द्वारा सवर्णों को मैं दुतकार हूँ ।१।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।२।
तुम देश विरोधी नारों से पावन
मैं वन्देमातरम की पतित हुंकार हूँ।
संसद में होते खेलों को देख 
मैं सर्वोच्च न्यायालय सा शर्मशार हूँ।३।
आरक्षण, हरिजन एक्ट और रोस्टर प्लान के नाम पर देश की ।
एकता , सम्मान और सम्प्रभुता पर होता अप्रत्यक्ष सा मैं प्रहार हूँ।४।
न मैं कश्मीरियों की तरह देशद्रोही न आतंकी न ही गद्दार हूँ ।
मनुस्मृति दहन सी राज नेताओं के मन का मैं विकार हूँ।5।
तेरे प्रत्येक प्रहारों का मैं प्रतिकार हूँ हे राजनीति मुझे विवश न कर 
हाँ हाँ हे राजनीति मुझे विवश न कर ,।
क्योंकि मैं हाँ हाँ हाँ मैं अटल सा खुद्दार और मैं एक नन्हा सा  कलमकार हूँ ।६।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।

नोट-१-यहाँ पर आमआदमी का अभिप्राय अरविंद केजरीवाल जी की पार्टी से नही है ।
२-कोई चौकीदार हो या सिपाही या थानेदार मुझे बस मतलब है देश में बद से बदतर होती  जा रही किसानों, सीमा पर जवानों और आरक्षण के नाम पर देश की एकता ,अखंडता,सम्प्रभुता और गिरते शिक्षा स्तर से।।
धन्यवाद 
जय हिन्द जय भारत 
वन्दे मातरम 
जय जवान जय किसान 
          #NojotoQuote न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।
न मैं किसी महागठबंधन की गठबंधित सरकार हूँ ।
गाँवों में मरते किसान ।
सीमा पर शहीद होते जवान,और सारे नेताओं द्वारा,
हाँ हाँ सारे नेताओं द्वारा सवर्णों को मैं दुतकार हूँ ।१।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।२।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।
न मैं किसी महागठबंधन की गठबंधित सरकार हूँ ।
गाँवों में मरते किसान ।
सीमा पर शहीद होते जवान,और सारे नेताओं द्वारा,
हाँ हाँ सारे नेताओं द्वारा सवर्णों को मैं दुतकार हूँ ।१।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।२।
तुम देश विरोधी नारों से पावन
मैं वन्देमातरम की पतित हुंकार हूँ।
संसद में होते खेलों को देख 
मैं सर्वोच्च न्यायालय सा शर्मशार हूँ।३।
आरक्षण, हरिजन एक्ट और रोस्टर प्लान के नाम पर देश की ।
एकता , सम्मान और सम्प्रभुता पर होता अप्रत्यक्ष सा मैं प्रहार हूँ।४।
न मैं कश्मीरियों की तरह देशद्रोही न आतंकी न ही गद्दार हूँ ।
मनुस्मृति दहन सी राज नेताओं के मन का मैं विकार हूँ।5।
तेरे प्रत्येक प्रहारों का मैं प्रतिकार हूँ हे राजनीति मुझे विवश न कर 
हाँ हाँ हे राजनीति मुझे विवश न कर ,।
क्योंकि मैं हाँ हाँ हाँ मैं अटल सा खुद्दार और मैं एक नन्हा सा  कलमकार हूँ ।६।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।

नोट-१-यहाँ पर आमआदमी का अभिप्राय अरविंद केजरीवाल जी की पार्टी से नही है ।
२-कोई चौकीदार हो या सिपाही या थानेदार मुझे बस मतलब है देश में बद से बदतर होती  जा रही किसानों, सीमा पर जवानों और आरक्षण के नाम पर देश की एकता ,अखंडता,सम्प्रभुता और गिरते शिक्षा स्तर से।।
धन्यवाद 
जय हिन्द जय भारत 
वन्दे मातरम 
जय जवान जय किसान 
          #NojotoQuote न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।।
न मैं किसी महागठबंधन की गठबंधित सरकार हूँ ।
गाँवों में मरते किसान ।
सीमा पर शहीद होते जवान,और सारे नेताओं द्वारा,
हाँ हाँ सारे नेताओं द्वारा सवर्णों को मैं दुतकार हूँ ।१।
न मैं पप्पू न मैं गप्पू न ही मैं चौकीदार हूँ ।
साब मैं तो गरीब आम आदमी लाचार हूँ।२।