माँगना हक़ है मेरा तुमसे और मैंने अनुरोध लिखा है।
तुम्हारी मनमानियों पर थोड़ा सा विरोध लिखा है।।
मेरे क़त्ल की साजिशें करो ये सियासत के रहनुमाओं।
विद्रोही ने फिर सच को सच और विरोध लिखा है।।
#vद्रोही#Love#politices#Talk
Bramhan Ashish Upadhyay
तुमने जो किया शौखियन किया मजबूर न थे हालातों से।
तुम छोड़ कर खिलौना जो खेलने लगे हो ज़ज्बातों से।।
क्यों ये सोच कर छोड़ दें कि तेरा हिसाब करेगा वो ख़ुदा।
जी तो चाहता है जाना तुझको ज़हर पिला दें अपने हाथों से।।
nojoto
#angar#Love#vद्रोही#yqbaba#nojotohindi#shaamaawadh
जाने तुम किस बात पर खफ़ा हो गए जाने तुमको किस बात का मलाल था।
मैं तुमसे हाँ तुमसे प्यार करता हूँ ये तो सिर्फ इजहार-ए-ख़्याल था।।
विद्रोही मेरे इज़हार-ए-ख़्याल से तेरी ये नाराज़गी कैसी।
ऐसा नही है कि तेरे साथ किसी ने पहली दफ़ा की हो बात ऐसी ।।
बस तुम ये ही बता दो तुमने इतना किस बात पर मचाया बवाल था।।
जबाब देना ज़रूरी नही क्योंकि ये इज़हार है इज़हार तुम्हारे पेपर का न कोई सवाल था।।
#vद्रोही#yqbaba#yqdidi nojoto #nojotohindi#Feeling#Love#drama#तुम#इज़हार#ख़्याल#sath
Bramhan Ashish Upadhyay
तुमसे एक शाम एक बार मुलाक़ात हो ।
तुम ठहरो पल दो पल और तुमसे बात हो।।
भुला के सारे गिले शिकवे तुमको लगा लूँ सीने से ।
विद्रोही जब बेक़ाबू मेरे जज़्बात हो।।
जब तुम जाने लगो ,मैं तुम्हें रोकना चाहूँ पर रोक न पाऊँ।
और अचानक उसी समय बरसात हो।।
तुम जाने की जिद करो और मैं रुकने की ।
तुम उस बारिश में फ़िसल कर मेरी बाहों में गिरो।। #India#Love#tum#rain#nojotohindi#vद्रोही#bariah