इमारत की चौथी मंजिल पे पनपा एक अनचाहा पौधा जो बस पनप आया बिना किसी के प्रयास से ज़रूर सीलन रही होगी कही दरार में। रिश्ते आजकल सूखे हो गए है तभी दरम्यान एक घर्षण सा रहता है जो छील देता हैं जो थोड़ा कुछ बचा है खुरदुरे चाकू की तरह पानी देना भी ज़रूरी है रिश्तों को पोधो की तरह के यह जरा सी नमी में नही उगते । #पौधा #सीलन #रिश्ते #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqtales #नमी