Nojoto: Largest Storytelling Platform

इमारत की चौथी मंजिल पे पनपा एक अनचाहा पौधा जो बस

इमारत की चौथी मंजिल पे 
पनपा एक अनचाहा पौधा
जो बस पनप आया
बिना किसी के प्रयास से
ज़रूर सीलन रही होगी
कही दरार में।
रिश्ते आजकल सूखे हो गए है
तभी दरम्यान एक घर्षण
सा रहता है 
जो छील देता हैं
जो थोड़ा कुछ बचा है 
खुरदुरे चाकू की तरह
पानी देना भी ज़रूरी है रिश्तों
को पोधो की तरह
के यह जरा सी नमी में
नही उगते । #पौधा #सीलन #रिश्ते #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqtales #नमी
इमारत की चौथी मंजिल पे 
पनपा एक अनचाहा पौधा
जो बस पनप आया
बिना किसी के प्रयास से
ज़रूर सीलन रही होगी
कही दरार में।
रिश्ते आजकल सूखे हो गए है
तभी दरम्यान एक घर्षण
सा रहता है 
जो छील देता हैं
जो थोड़ा कुछ बचा है 
खुरदुरे चाकू की तरह
पानी देना भी ज़रूरी है रिश्तों
को पोधो की तरह
के यह जरा सी नमी में
नही उगते । #पौधा #सीलन #रिश्ते #yqdidi #yqbaba #yqtales #yqtales #नमी
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator