Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या तुम्हे कुछ भी नहीं याद , वो लम्हे वो जज्बात,।

क्या तुम्हे कुछ भी नहीं याद ,
वो लम्हे वो जज्बात,। 
जो अक्सर ही करते हैं परेशान,
हरकुछ एक सजीव वस्तु
और हर किसी के कई सवाल। 
था कौन, वो कहां गया,
जिससे अक्सर ही मिलना होता,
बे मौसम सर्दी गर्मी या बरसात।
क्या अब भी कहीं जाती हो
देने अपनी गवाही,
या किसी पर देने इलज़ाम ।
करने कुछ भूली बिसरी बातें, 
समेटने जिंदगी के पन्ने,
और उन पन्नो की कहानी से
कुछ लम्हे और जज्बात।

©AshuAkela
  #roshni #hop #hpstrange #love #adhuraishq #shayari
gulzar shayari
ashuakela5416

AshuAkela

New Creator

#roshni #Hop #hpstrange love #adhuraishq shayari gulzar shayari #शायरी

456 Views