Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या लिखूं तुझ पर कुछ लफ्ज़ नहीं है। पास का अहसास

क्या लिखूं तुझ पर
कुछ लफ्ज़ नहीं है।
पास का अहसास लिखूं
या मीठी सी आवाज की बात लिखूं।
एक हसीन ख्याल लिखूं
या तुमको अपनी मां लिखूं।
तुम्हारी खूबसूरती का ख्याल लिखूं
या अपनी जान का इज़हार लिखूं।
तुमने ही मुझे पाला
अपनी प्यारी हथेली से।
ए मेरी मां बता
तुझको मै किस तरह लिखूं....

©Aditi Upadhyay
  #loveyoumaa❤❤❤

loveyoumaa❤❤❤ #Shayari

27 Views