Nojoto: Largest Storytelling Platform

White न रुकना है न झुकना है बस चलते ही जाना है,

White न रुकना है 
न झुकना है 
बस चलते ही जाना है,

न हारकर बैठना है 
दूसरों के बारे में भी सोचना है 
मंजिल को अपनी पाना है ।

स्वयं में ऊर्जा को भरना है 
काम जीवन में अच्छा करना है 
बस आगे ही आज बढ़ते जाना है,

कुछ अलग करके दिखाना है 
जमाने को झुकाना है
बस मन में ये ठाना है।

गलत होने से रोकना है 
कम बोलना है 
बस मौन रहकर कर्म करना है,

न रात देखनी है 
न दिन देखना है 
बस ऊंचाइयों को छूते जाना है।

न किसी का दिल दुखाना है 
अपना सबको बनाना है 
बस खुशियों को बिखराना है,

एक जगह नहीं कोई अपना ठिकाना है 
जीवन को सफल बनाना है 
बस जीवन में निरंतर आगे बढ़ते जाना है।

सफलता को पाना है 
असफलता को भुनाना है
बस जीवन में खुशियों की बहार लाना है,

माना कि बेदर्द जमाना है 
न किसी को सताना है
बस सबको अपना बनाना है।

©Shishpal Chauhan
  #बस_जीवन_में आगे _बढ़ते जाना है

#बस_जीवन_में आगे _बढ़ते जाना है #कविता

117 Views