Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे उस परिंदे से बेइंतहा मुहब्बत हो गई थी जिसेमै

मुझे उस परिंदे से बेइंतहा  मुहब्बत हो गई थी
जिसेमैंने अपनी ख़ुशी के लिये उसे पिंजरे सहित
खरीद कर घर के आँगन में  लटका दिया  था
नित्य उससे बाते करता  और उसकी  मधुरतम चहकते
गीतों को सुनकर आत्मविभोर हो जाता था  .
फिर वो दिन भी आया  ज़ब मेरी आँख  आकाश
में उड़ते परिंदो पर पड़ी ज़ो  पूरी मस्ती से  चहकते हुए आकाश की ऊंचाईया  नाप रहे थे
तब मुझे अहसास हुआ कि.उन मुक्त स्वच्छन्द 
परिंदो की च हकने की त्वरा  और मिठास मेरे पिंजरे वाले परिंदे से. कितनी 
अलग थी
और तब मुझे  समझ में आया कि प्यारऔर ख़ुशी बँधन में नही है
प्यार और ख़ुशी मुक्ति  और  स्वछंदता  की  उपज हैँ

©Parasram Arora पिंजरे का  परिंदा
मुझे उस परिंदे से बेइंतहा  मुहब्बत हो गई थी
जिसेमैंने अपनी ख़ुशी के लिये उसे पिंजरे सहित
खरीद कर घर के आँगन में  लटका दिया  था
नित्य उससे बाते करता  और उसकी  मधुरतम चहकते
गीतों को सुनकर आत्मविभोर हो जाता था  .
फिर वो दिन भी आया  ज़ब मेरी आँख  आकाश
में उड़ते परिंदो पर पड़ी ज़ो  पूरी मस्ती से  चहकते हुए आकाश की ऊंचाईया  नाप रहे थे
तब मुझे अहसास हुआ कि.उन मुक्त स्वच्छन्द 
परिंदो की च हकने की त्वरा  और मिठास मेरे पिंजरे वाले परिंदे से. कितनी 
अलग थी
और तब मुझे  समझ में आया कि प्यारऔर ख़ुशी बँधन में नही है
प्यार और ख़ुशी मुक्ति  और  स्वछंदता  की  उपज हैँ

©Parasram Arora पिंजरे का  परिंदा