Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाग उठो ऐ भारतवासी, हम तुम्हे जगाने आए है, हर रोम

जाग उठो ऐ भारतवासी, हम तुम्हे जगाने आए है,
हर रोम रोम, हर तन मन में तिरंगा लहराने आए है,
हम राणा के वंशज है, केशव तेरे आभारी है,
आए है हम तुम्हे जगाने, देखो भगवाधारी है।।

भारत माता के सपूत है, लक्ष्मी तेरे लाल है,
जिसने डाली बुरी नजर, उन सब के हम काल है,
जन जन में बढ़ते मतभेदों को मिटाने आए है,
जाग उठो ऐ भारतवासी, हम तुम्हे जगाने आए है।।

रामराज्य का उद्देश्य लिए, रावण दफनाने आए है,
हर इक भारतवासी के मन को बहलाने आए है,
हनुमत, अंगद, सुग्रीव लिए, हम तुम्हे जगाने आए है,
जाग उठो ऐ भारतवासी, हम राम जगाने आए है।।

©Abhishek Gupta #RepublicDay #राम #भगवाधारी swati soni Kavyarpan @_Rama__swami__(Rj10) Prisha shiva......