Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी जिंदगी में तो,कभी खुशी तो कभी गम है मेरी जिंद

मेरी जिंदगी में तो,कभी खुशी तो
कभी गम है
मेरी जिंदगी उस जलते हुए दिए कि तरह है

कभी जलती है,तो कभी बुझती है,

मेरी जिंदगी गमों क पहाड़ है
जब खुस होकर झूमने लगता हूं
तो आंधियां मेरी खुशियों को गम में बदल
जाती है
मेरी जिंदगी में कभी खुशी तो कभी गम है

©Virender Kumar
  #शायरी❤️#s#short