Nojoto: Largest Storytelling Platform

Newspaper मोबाइल इंटरनेट के जमाने में भी छपते हैं

Newspaper मोबाइल इंटरनेट के जमाने में भी
छपते हैं अखबार बड़े पैमाने में
फर्क सिर्फ इतना ही आया है साधारण सी खबर 
का भी सनसनीखेज  जबरदस्त शीर्षक लगाया है
आधी बातें तो तोड़ मरोड़ कर छापी जाती है
नाराज़ ना हो जाए सूरमा कोई यह बात भी जांची जाती है
शास्त्री और बोस  रत्न देश के रहस्यों में ना दबे रह जाते
अखबार अगर ईमानदारी से सच्ची सही खबर छापते
सच लगता है छपने से पहले ही बिक जाते हैं
अखबार आजादी से झूठ के पुलिंदे बन जाते हैं
बबली गुर्जर

©Babli Gurjar #IndianNewspaperDay
Newspaper मोबाइल इंटरनेट के जमाने में भी
छपते हैं अखबार बड़े पैमाने में
फर्क सिर्फ इतना ही आया है साधारण सी खबर 
का भी सनसनीखेज  जबरदस्त शीर्षक लगाया है
आधी बातें तो तोड़ मरोड़ कर छापी जाती है
नाराज़ ना हो जाए सूरमा कोई यह बात भी जांची जाती है
शास्त्री और बोस  रत्न देश के रहस्यों में ना दबे रह जाते
अखबार अगर ईमानदारी से सच्ची सही खबर छापते
सच लगता है छपने से पहले ही बिक जाते हैं
अखबार आजादी से झूठ के पुलिंदे बन जाते हैं
बबली गुर्जर

©Babli Gurjar #IndianNewspaperDay