मैं तुम्हें पल-पल याद करती हूँ, तुम्हारा सोचना कि

मैं तुम्हें पल-पल याद करती हूँ,
तुम्हारा सोचना कि तुम्हें भूल जाऊँगी,
गलतफहमी है तुम्हारी।

©दीपा साहू "प्रकृति"
  #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
play
जब दिल खुश हो,
सारी आबोहवा भी 
मुस्कुराती है।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
जब दिल खुश हो,
सारी आबोहवा भी 
मुस्कुराती है।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
इंतज़ार के लम्हे 
गुज़ारने वाला ही जाने,
कैसे गुज़रती है।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
इंतज़ार के लम्हे 
गुज़ारने वाला ही जाने,
कैसे गुज़रती है।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
अगला तो नहीं पता,
पर
इस जन्म भर तुम याद रहोगे।
जाने के बाद भी तुम्हारे 
तुम साथ रहोगे।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
अगला तो नहीं पता,
पर
इस जन्म भर तुम याद रहोगे।
जाने के बाद भी तुम्हारे 
तुम साथ रहोगे।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
सीमाओं में बंधकर 
रिश्ता तुम्हारा मेरा
प्यार से कम दोस्त से ज्यादा 
पर बीच है मर्यादा
संग रहो जीवनभर
साँसें चलती रहेगी मेरी।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
सीमाओं में बंधकर 
रिश्ता तुम्हारा मेरा
प्यार से कम दोस्त से ज्यादा 
पर बीच है मर्यादा
संग रहो जीवनभर
साँसें चलती रहेगी मेरी।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
कलम के लहू से लिख डाला ख़्याल

आह उसकी कौन सुनें....

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
कलम के लहू से लिख डाला ख़्याल

आह उसकी कौन सुनें....

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
एहसास तुम्हारा पल पल
बिन तुम्हारें,तुम्हारी यादें
काश तुम जान पाते?

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
एहसास तुम्हारा पल पल
बिन तुम्हारें,तुम्हारी यादें
काश तुम जान पाते?

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
मैं तुम्हें पल-पल याद करती हूँ,
तुम्हारा सोचना कि तुम्हें भूल जाऊँगी,
गलतफहमी है तुम्हारी।

©दीपा साहू "प्रकृति"
  #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
play
तुम बहुत याद आते हो......
काश ये शहरों के फासले न होते,
और हम तुमसे मिल पाते।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
तुम बहुत याद आते हो......
काश ये शहरों के फासले न होते,
और हम तुमसे मिल पाते।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
तुम्हारे मेरे दोस्त बने रहने का एहसास 
भर भी मुझे सुकून देता है।
बस ज़िन्दगी भर मेरे दोस्त ही बनकर
मेरे संग रह जाओ।
मैं ज़िंदा रह जाऊँगी।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
तुम्हारे मेरे दोस्त बने रहने का एहसास 
भर भी मुझे सुकून देता है।
बस ज़िन्दगी भर मेरे दोस्त ही बनकर
मेरे संग रह जाओ।
मैं ज़िंदा रह जाऊँगी।

©दीपा साहू "प्रकृति" #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
किसी एक मुलाकात का इंतज़ार,
हम ज़िन्दगी भर करते हैं।
न वो प्यार बन पाता है, न दोस्त रह पाता है
बीच के किसी अपनत्व के रिश्ते में,
बिना किसी नाम के 
स्मृतियों में ठहर जाता है।

©दीपा साहू "प्रकृति" #swiftbird #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur
किसी एक मुलाकात का इंतज़ार,
हम ज़िन्दगी भर करते हैं।
न वो प्यार बन पाता है, न दोस्त रह पाता है
बीच के किसी अपनत्व के रिश्ते में,
बिना किसी नाम के 
स्मृतियों में ठहर जाता है।

©दीपा साहू "प्रकृति" #swiftbird #dipa_sahu_prakriti  #Prakriti_ #deepliner #writer #afsana_dip_s_15

#cg #raipur