भारत के 73 वें गणतंत्र दिवस पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाओं सहित -- मत्त सवैया या राधेश्यामी छंद -- ****************************************** 1- गणतंत्र हमारा अमर रहे, जय हिंद हमारा नारा है। गांधी सुभाष का देश यही, यह हिन्दुस्तान हमारा है।। ध्वज जहाँ तिरंगा लहराता,वह हिंद जगत में न्यारा है। भारत माता के चरणों को,सागर ने यहाँ पखारा है।। 2- जब लहू बहा दीवानों का, तब यह आजादी पाई है। हिंदू मुस्लिम सिख माँ बहिनें, कितनों ने जान गँवाई है।। आजाद हिंद के वीरों ने, श्रमकण से जिसे सँवारा है। दुश्मन यदि वक्र दृष्टि डाले, यह हमको नहीं गँवारा है।। 3- है राम कृष्ण की भूमि यही, जिसको हम शीश नमाते हैं। गांधी जी के ही मंत्र हमें, वह सत्य अहिंसा भाते हैं।। भारत माता की रक्षा में, सैनिक जब शीश चढा़ते हैं। तब यहाँ तिरंगे झंडे को, हम गर्व सहित फहराते हैं।। 4- छब्बीस जनवरी अमर हुआ, जब संविधान अपना आया। जिससे मौलिक अधिकार मिले, हट गया गुलामी का साया।। आजादी का प्रतीक झंडा, जब यहाँ तिरंगा लहराया। गूँजा जन-गण-मन गान यहाँ, बच्चा-बच्चा तब मुस्काया।। #हरिओम_श्रीवास्तव# ©Hariom Shrivastava #RepublicDay