Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जिन्हें हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं" I'm

"जिन्हें हम भूलना चाहें वो अक्सर याद आते हैं" 
I'm always missing you papaji 
such a great person in my life

©AwadheshPSRathore_7773
  "भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित पापा को"
17 वी पुण्यतिथी पर मेरे भगवान मेरी जिन्दगी के
प्रथम गुरु/मेरे दिवंगत पापा होकम श्री प्रहलाद सिंह जी राठौड़ जिन्हें,प्रदेश की जनता और सभी नेता,पुलिसअधिकारी,कर्मचारी,वकीलगण,डॉक्टर,इंजीनियर,सांसद,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री इत्यादि सभी प्यार औऱ सम्मान से "भाईजी" कहा करते थे और वास्तव में भाईजी सब लोगों के सुख दुख के समय सबके साथ खड़े होकर अपनी 63 साल की उम्र तक भी अपने नाम भाईजी को सार्थक करते रहे कभी नही सोंचा एक बार भी अपने या अपने परिवार के बारे में की जिंदगी भर लोगों का भला करने के चक्कर में कल कुछ हो गया तो उनके स्वयं के परिवार का क्या होगा कभी नहीं सोंचा बस ऐसे ही कुछ खुशी और बहुत सारे ग़म हमे देकर चल दिये अलविदा कह के अपनी पूरी जिन्दगी में कभी किसी व्यक्ति यहां तक की बड़े से बड़े गुंडे दादा ने भी कभी "भाईजी" की आंखों में आँखे डालकर बात करने की कोशिश नहीं करी थी आज उनके बड़े बेटे यानी मुझे वही लोग डुबोने बैठे हैं या यूँ कहें की डुबो रहे हैं जिन्हें कभी मेरे पिता ने ही सहारा और राजनीति का ककहरा सिखाया था पापा के रहते कुछ नही किया मगर जैसे ही 2006 की 15 जुलाई को पापा दिवंगत क्या हुए जैसे मेरे उपर विपत्तियों का जैसे दौर ही शुरू हो गया जिस व्यक्ति के साथ पापा ने अपनी पूरी जिन्दगी राजनीति करते करते खपा दी वही व्यक्ति सत्ता और पापा के जाते ही एक हमारे कट्टर दुश्मन यानी विपक्षी पार्टी के एक नेता के साथ मिलकर पूरे मनोयोग से मुझे और मेरी पत्नि तथा दो बालिकाओं को डुबोने में लग गया जबकि उसे मालूम है की मेरे उपर PM/CM  तथा Big B का सीधा आशीर्वाद है फिर भी येन केन फर्जी प्रकरण मेरी पड़ोसी से डलवा कर मुझे आए दिन प्रताड़ित करता रहता है और अंत में मिलता कुछ नहीं है उसे मगर मुझे बर्बाद करते करते वो नेता खुद उसकी अगली 7 पीढ़ी पूरी तरह से बर्बादी की भेंट चढ़ा चुका है क्योंकि खत्म कर दिया है मैंने उसका आने वाला पूरा का पूरा सुनहरा भविष्य बस 2023 के विधानसभा चुनावों में जब मैं भी सड़क पर और वो भी सड़क पर आमने सामने होंगे तब बहुत मजा आने वाला है 3-4 महीने बिल्ली मौसी और थोड़ी खैर मना लो फिर नवम्बर या दिसंबर में बिल्ली का बर्बादी वाला छिका जरूर टूटेगा और वो मैं ही तोड़ेगा दूसरा और कोई नहीं। सभी nojotos viewers से क्षमाप्रार्थी हूं जो कभी इस app.में निरंतरता नही रख पाऊँ तो क्षमा कीजिएगा।आपका दिन शुभ हो खुश रहिए और खुशी की खुशबु अपने आस-
पास बिखरते रहे क्या पता आपकी खुशी को देखकर दूर कहीं किसी की कोई उम्मीद जिंदा हो जीने की....🙏💐🇮🇳💐🙏

"भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजली अर्पित पापा को" 17 वी पुण्यतिथी पर मेरे भगवान मेरी जिन्दगी के प्रथम गुरु/मेरे दिवंगत पापा होकम श्री प्रहलाद सिंह जी राठौड़ जिन्हें,प्रदेश की जनता और सभी नेता,पुलिसअधिकारी,कर्मचारी,वकीलगण,डॉक्टर,इंजीनियर,सांसद,मुख्यमंत्री,गृहमंत्री इत्यादि सभी प्यार औऱ सम्मान से "भाईजी" कहा करते थे और वास्तव में भाईजी सब लोगों के सुख दुख के समय सबके साथ खड़े होकर अपनी 63 साल की उम्र तक भी अपने नाम भाईजी को सार्थक करते रहे कभी नही सोंचा एक बार भी अपने या अपने परिवार के बारे में की जिंदगी भर लोगों का भला करने के चक्कर में कल कुछ हो गया तो उनके स्वयं के परिवार का क्या होगा कभी नहीं सोंचा बस ऐसे ही कुछ खुशी और बहुत सारे ग़म हमे देकर चल दिये अलविदा कह के अपनी पूरी जिन्दगी में कभी किसी व्यक्ति यहां तक की बड़े से बड़े गुंडे दादा ने भी कभी "भाईजी" की आंखों में आँखे डालकर बात करने की कोशिश नहीं करी थी आज उनके बड़े बेटे यानी मुझे वही लोग डुबोने बैठे हैं या यूँ कहें की डुबो रहे हैं जिन्हें कभी मेरे पिता ने ही सहारा और राजनीति का ककहरा सिखाया था पापा के रहते कुछ नही किया मगर जैसे ही 2006 की 15 जुलाई को पापा दिवंगत क्या हुए जैसे मेरे उपर विपत्तियों का जैसे दौर ही शुरू हो गया जिस व्यक्ति के साथ पापा ने अपनी पूरी जिन्दगी राजनीति करते करते खपा दी वही व्यक्ति सत्ता और पापा के जाते ही एक हमारे कट्टर दुश्मन यानी विपक्षी पार्टी के एक नेता के साथ मिलकर पूरे मनोयोग से मुझे और मेरी पत्नि तथा दो बालिकाओं को डुबोने में लग गया जबकि उसे मालूम है की मेरे उपर PM/CM तथा Big B का सीधा आशीर्वाद है फिर भी येन केन फर्जी प्रकरण मेरी पड़ोसी से डलवा कर मुझे आए दिन प्रताड़ित करता रहता है और अंत में मिलता कुछ नहीं है उसे मगर मुझे बर्बाद करते करते वो नेता खुद उसकी अगली 7 पीढ़ी पूरी तरह से बर्बादी की भेंट चढ़ा चुका है क्योंकि खत्म कर दिया है मैंने उसका आने वाला पूरा का पूरा सुनहरा भविष्य बस 2023 के विधानसभा चुनावों में जब मैं भी सड़क पर और वो भी सड़क पर आमने सामने होंगे तब बहुत मजा आने वाला है 3-4 महीने बिल्ली मौसी और थोड़ी खैर मना लो फिर नवम्बर या दिसंबर में बिल्ली का बर्बादी वाला छिका जरूर टूटेगा और वो मैं ही तोड़ेगा दूसरा और कोई नहीं। सभी nojotos viewers से क्षमाप्रार्थी हूं जो कभी इस app.में निरंतरता नही रख पाऊँ तो क्षमा कीजिएगा।आपका दिन शुभ हो खुश रहिए और खुशी की खुशबु अपने आस- पास बिखरते रहे क्या पता आपकी खुशी को देखकर दूर कहीं किसी की कोई उम्मीद जिंदा हो जीने की....🙏💐🇮🇳💐🙏 #ज़िन्दगी

354 Views