Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचते है कि अब तेरे दर पे आये तो आये कैसे कि गुनाह

सोचते है कि अब तेरे दर पे आये तो आये कैसे
कि गुनाह ऐसा है कि तुझे बताये कैसे
किसी की बद्दुआ है या है बुरी नज़र का नतीजा
हम खुदसे नज़रे अब मिलाए तो मिलाए कैसे
बड़ा नाज़ था हमको भी वफा ए मुहब्बत का
अपनी ही लगाई आग को बुझाए कैसे
कोई चीखता है गुनाहों के बोझ तले दबा हुआ
हम महफिलों में अब मुस्कुराए तो मुस्कुराए कैसे
दिल बहुत चाहता है कि बयान कर दूँ राज़ ए हकीकत
पर वो जज़बा लाए तो लाए कैसै
अपनी ही कहानियां है सबकी जीस्त ए सफर की
मखदूम तेरे सिवा अपना किस्सा सुनाए किसको
खुदा बस तेरे ही नाम पे रख छोड़ा था आशिया अपना
अब तेरा नाम ले के ज़नाजा सज़ाए कैसे........
थकती नहीं थी जो जुबान खुदा खुदा कहते।
दर्द बहुत है पर हम तुझे आवाज़ लगाए तो लगाए कैसे।।।।।
#Raani*Charmi* Gunaah#love#life#feelings
सोचते है कि अब तेरे दर पे आये तो आये कैसे
कि गुनाह ऐसा है कि तुझे बताये कैसे
किसी की बद्दुआ है या है बुरी नज़र का नतीजा
हम खुदसे नज़रे अब मिलाए तो मिलाए कैसे
बड़ा नाज़ था हमको भी वफा ए मुहब्बत का
अपनी ही लगाई आग को बुझाए कैसे
कोई चीखता है गुनाहों के बोझ तले दबा हुआ
हम महफिलों में अब मुस्कुराए तो मुस्कुराए कैसे
दिल बहुत चाहता है कि बयान कर दूँ राज़ ए हकीकत
पर वो जज़बा लाए तो लाए कैसै
अपनी ही कहानियां है सबकी जीस्त ए सफर की
मखदूम तेरे सिवा अपना किस्सा सुनाए किसको
खुदा बस तेरे ही नाम पे रख छोड़ा था आशिया अपना
अब तेरा नाम ले के ज़नाजा सज़ाए कैसे........
थकती नहीं थी जो जुबान खुदा खुदा कहते।
दर्द बहुत है पर हम तुझे आवाज़ लगाए तो लगाए कैसे।।।।।
#Raani*Charmi* Gunaah#love#life#feelings
harshitasrivasta5669

jagmag

Bronze Star
New Creator