Nojoto: Largest Storytelling Platform
harshitasrivasta5669
  • 3Stories
  • 20.0KFollowers
  • 18.2KLove
    1.7LacViews

jagmag

😞

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

White आंखें देख के बता दूं मैं हाल दिल का
तुमने मुझे ऐसी वैसी शायरा समझा है

©jagmag
  #sad_shayari
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

White बहुत तकलीफ़ देता है 
जीते जी दिल का 
गुज़र जाना

©jagmag
  #sad_shayari
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

White ज़ख्म उसी ने दिया मुझे 
जिसपे भरोसा था
खुद से भी ज्यादा

©jagmag
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

White कोई निशानी देते जाते
झूठा चुंबन या गलबहियां
दर्द इतर कुछ देते जाते
कोई मीठी बिसरी यादें
या नन्हा सा तुम दे जाते
नमक बंद इन लिहाफों में
दिल को मेरे ना रख जाते
मीठे आंसू झूठे वादे
मिलने की कसमें दे जाते
या नफरत का एक तमाचा
और खरी खोटी कह जाते
जो तुम आओगे एक पहर को
पहर एक हम सदियों जी जाते



कुछ लोग जरुरी होते कुछ लोगों के लिए

©jagmag
  #GoodMorning
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

White वैदेही अब विश्राम चाहती है
अनंत के अस्ताचल में
शांत होना चाहती है
अश्रु नहीं वेदना नहीं
महा पीड़ा नही
हृदयाघात नहीं
कोई तड़प नहीं
बुझते नयन दीप 
को विश्राम
मन के कोलाहल को विश्राम
प्रेम की छवि को हृदय प्रांगण में
सजाए

ओह मृत्यु की देवी
उसका वरण करो।

©jagmag
  #Moon
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

जीवन की आपाधापी में
कुछ उलझन और उदासी में
जो छूट गया सो छूट गया
अब बीती बात का क्या रोना
बस मिट्टी ही की दुनिया है
और मिट्टी में मिल जानी है
कोई जर्जर हुई इमारत थी
गर टूट गयी तो क्या रोना
हम फिर से जहां बना देंगे
नया सूरज चांद टकां देंगे
हम वीरों के सब वशंज है
खेल नया रचा देंगें
तुम रोनेके कुछ आदी हो
हम हसना तुम्हें सिखा देंगे
तुमको लगता है हार हुई
हम जीत की ध्वजा लगा देंगे।।।।

जय हिन्द

©Harshita Srivastava #delusion
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

किसी का दर्द भला कौन समझ पाएगा
नसीब है साहब जो भीं दिन दिखाएगा 
देखा है उस मासूम सी लड़की को हमने 
राह तकती है जाने वाला लौट आएगा
जो हंसती हैं दर्द सीने में लेकर के
रोता देख उसे कलेजा ही फट जाएगा
कभी देख लेना हसते चेहरे पे टकी आंखों में
फिर दर्द दिल में उतर जाएगा



कुछ दुख या रब दुश्मन पे ना बीते
वो तो दोस्त है सब्र कैसे आएगा।

©Harshita Srivastava #Lights
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

चेहरा बता देता है 
कि हाल कैसा है


आंखें नहीं रोई थी
दिल रोया था रात भर

©Harshita Srivastava चांद

#Her

चांद #Her #Poetry

2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

मायूस दिल
थकी आंखें
ढला तन


किसी लम्बे सफर
से थका हुआ
कोई आया है शायद

©Harshita Srivastava #Her
#Her
2e451ae50e703824818eab5ccd987e46

jagmag

आज जाने की ज़िद्द ना करो
यूं ही पहलू में
बैठे रहो

©Harshita Srivastava
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile