Nojoto: Largest Storytelling Platform

देह संबंध प्रेम नहीं है वो, अगर मिलन हो बस देह क

देह संबंध 

प्रेम नहीं है वो,
अगर मिलन हो बस देह का 
दिलों के मिलने से ही,
नाम देंगे उसे प्यार का 

प्रेम एक मात्र शब्द नहीं,
इसका अर्थ है बेहद गहरा 
सिर्फ़ देह संबंधों के सहारे,
ये कभी नहीं रहता ठहरा 

हाथों के स्पर्श से पहले,
भावनाओं की छुअन है ज़रूरी 
स्पर्श की अनुभूति तभी होती है सुखद,
जब दिल की हर आस होती है पूरी

©Poonam Suyal
  #sambandh 
#Hindi 
#nojotohindi 
#writer 
#poem 
#kavita 
#nojotoapp